LIVE : बालाघाट में दहशत का अंत : पुलिस ने 8 लाख की इनामी महिला कमांडर समेत तीन नक्सली को मार गिराया

 

बालाघाट में हुए पुलिस एनकाउंटर में 3 नक्सली मारे गए हैं। पुलिस ने विस्तार दलम प्लाटून 56 और दड़ेकसा दलम के तीन नक्सलियों को ढेर किया है। 15 लाख का डिविजनल कमेटी मेंबर नागेश, एरिया कमांडर मनोज, महिला एरिया कमांडर रामे के मारे जाने की पुष्टि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की है। दोनों एरिया कमांडर पर भी 8-8 लाख का इनाम था। मुठभेड़ बहेला थाना चौकी के लुहागड़ी जंगल में हुई। यह इलाका महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है। इस कार्रवाई को ASP बालाघाट ने लीड किया। हॉक फोर्स और मध्यप्रदेश पुलिस के जवान भी साथ रहे। पुलिस ने इनके पास से AK-47, थ्री नॉट थ्री, और 12 बोर की एक्शन गन बरामद की है। कुछ नक्सलियों के मौके से भागने की भी सूचना है। मुख्यमंत्री ने नक्सलियों को मार गिराने वाली टीम को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री अवॉर्ड देने की घोषणा की है।



Madhya Pradesh Live News & Updates, Madhya Pradesh, Political News, Madhya Pradesh Hindi News, Bharatiya Janata Party, BJP, Congress">