गब्बर बना थाना प्रभारी : इलाके में किया ऐलान- '50 किमी दूर तक जब बच्चा रोता है, तो मां कहती है, चुप हो जा नहीं तो दांगी आ जाएगा

 

झाबुआ। कल्याणपुरा थाना प्रभारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में टीआई केएल दांगी शोले फिल्म के एक डॉयलॉग की तर्ज पर इलाके में एनाउंसमेंट करते दिखे।

टीआई केएल दांगी ने स्पीकर लगाकर माइक के जरिए ऐलान किया कि '50 किमी दूर तक जब बच्चा रोता है... तो मां कहती है'

'चुप हो जा बेटा नहीं तो दांगी आ जाएगा'

टीआई केएल दांगी के वीडियो पर पुलिस विभाग ने सख्त रुख अख्तियार किया है। इस मामले में टीआई केएल दांगी को कारण बताओ नोटिस थमाया है।


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FACEBOOK PAGE INSTAGRAMGOOGLE NEWS ,TWITTER

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे