MP LIVE : कमलनाथ का बड़ा ऐलान : 2023 में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पुरानी कर्मचारी पेंशन योजना लागू की जाएगी

 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है। कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में 2023 में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पुरानी कर्मचारी पेंशन योजना लागू की जाएगी। कमलनाथ भोपाल में शिक्षक कांग्रेस द्वारा आयोजित अधिवेशन में पहुंचे थे।

क्या है नई पुरानी स्कीम में अंतर

पुरानी पेंशन स्कीम ( OPS)

1.रिटायरमेंट के समय वेतन की आधी राशि पेंशन के रूप में दी जाती है। 

2. इसके लिए कर्मचारी के वेतन से पैसा नहीं कटता। 

3. सरकार की ट्रेजरी के माध्यम से भुगतान होता है।

4. 20 लाख तक की रकम ग्रेजुएटी में मिलती है।

5. जनरल प्रोविडेंट फंड यानी GPF का प्रावधान है।

6. 6 महीने बाद मिलने वाली DA का प्रावधान है।

नई पेंशन स्कीम (NPS)

1. बेसिक सैलरी + DA 10% हिस्सा कटता है।

2. NPS शेयर बाजार पर आधारित है इसलिए यह सुरक्षित नहीं।

3. 6 महीने बाद मिलने वाले दिए का प्रावधान नहीं।

4. रिटायरमेंट के बाद निश्चित पेंशन की गारंटी नहीं।

5. शेयर बाजार पर आधारित है, इसलिए टेस्ट का भी प्रावधान।

6. पेंशन के लिए एनपीएस फंड का 40% निवेश करना होता है।