MP का युवा बनेगा ग्लोबल :1548 करोड़ की लागत से बन रहा पार्क : 6 हजार छात्रों को दी जाएगी ट्रेनिंग, 11 सेक्टर्स में होगी ट्रेनिंग

 
   

MP में युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के लिए बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। भोपाल में इसी साल से ग्लोबल स्किल पार्क शुरू हो जाएगा। जहां हर साल 6 हजार युवाओं की प्रतिभा को परखा और निखारा जाएगा। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्किल ट्रेनिंग (skill training) दी जाएगी, ताकि उन्हें आसानी से नौकरी मिल सके। वे स्वरोजगार के लिए भी कुशल हो सकेंगे। इसमें मोबाइल से लेकर रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, पॉवर कंट्रोल सिस्टम (Refrigerator, Air Conditioner, Power Control System) और बड़ी-बड़ी कारों के बारे में बारीकी से सिखाया जाएगा। 


                        सबसे पहले प्रोजेक्ट की 4 बड़ी बातें 

कब तक तैयार होगा दिसंबर 2022

1548 करोड़ रुपये की लागत 

खासियत 

सिंगापुर के एक्सपर्ट मदद कर रहे हैं.

क्या क्या होगा 

मशीन बनाने और रिपेयरिंग की ट्रेनिंग मिलेगी

                              कैसे काम करेगा यह पार्क 

हर साल 6000 छात्रों को लोकल से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के 11 सेक्टर्स की ट्रेनिंग मिलेगी।

विदेश में भी जॉब के अवसर मिल सकेंगे इसके लिए इंटरनेशनल ज्वाइन सर्टिफिकेट (International Join Certificate) भी मिलेगा सिटी कैंपस में वर्तमान में 240 युवाओं की ट्रेनिंग चल रही है. 

इन 5 सेक्टर्स में कराई जाएगी ट्रेनिंग

सेंटर ऑफ ऑक्यूपेशनल स्किल्स एक्टिजिशन (COSA)

सेंटर ऑफ एडवांस एग्रीकल्चर ट्रेनिंग (CAAT)

TVET प्रैक्टिशनर्स डेवलपमेंट सेंटर

सेंटर ऑफ़ टेक्नोलॉजी इन्नोवेशन एंड एंटरप्रियन्योशिप 

सेंटर ऑफ स्किल्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट

वह 11 सेक्टर्स जिनमें स्किल डेवलपमेंट करेंगे

  • मेकाट्रॉनिक्स mechatronics
  • मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स mobile electronics
  • पावर एंड कंट्रोल power and control
  • नेटवर्क एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन 
  • रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग
  • मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल सर्विसेज 
  • आटोमोटिव 
  • मैकेनिकल टेक्नोलॉजी
  • हॉस्पिटैलिटी 
  • रिटेल 
  • प्रिसिजन  इंजीनियरिंग

एडमिशन के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए? 

सिटी केंपस में संचालित एडवांस सर्टिफिकेट इन डिसीजन इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए आईटीआई डिप्लोमा डीबीटेक होना जरूरी है अन्य 10 सेक्टर्स के लिए अभी गाइडलाइन तय नहीं हुई है।

यह भी जानिए बड़ी कंपनी में मिलने लगा है प्लेसमेंट

ग्लोबल स्किल पार्क का एक हिस्सा सिटी केंपस के रूप में आईटीआई केंपस गोविंदपुरा में स्थापित किया गया है इसमें 1 वर्षीय कोर्स एडवांस सर्टिफिकेट इन प्रिसिजन इंजीनियरिंग कोर्स चल रहा है इसका संचालन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन सर्विस सिंगापुर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है या हर साल 240 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है इनका कई अच्छी कंपनियों वोल्वो इंच पावरट्रेन जिंदालसा बंगेला प्रोडक्ट्स लिमिटेड में प्लेसमेंट हुआ है।

ग्लोबल होगा स्किल पार्क शिवराज

ग्लोबल स्किल पार्क को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि स्किल पार्क वास्तव में ग्लोबल होगा पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने उपाध्यक्ष सरकार की रोजगार देना सरकार का विकल्प है इसके लिए हम हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं.