INDIA CORONA UPDATE : नए वैरिएंट XE का खौफ; IIT मद्रास में मिले 13 और संक्रमित तो UP में मिले 300 के करीब नए केस

 

Coronavirus News Live Updates : महामारी कोरोना वायरस एक बार फिर धीरे धीरे अपना पैर पसार रहा है। इसी बीच दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट एसई कोविड वैरिएंट का खौफ है। भारत में कोविड़—19 के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने अधिकारियों को कोरोना के नए वेरिएंट XE को लेकर निगरानी और सतर्कता के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं और औषधियों की उपलब्धता की लगातार समीक्षा करने को कहा है।

उत्तराखंड में मिले 21 नए संक्रमित

देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। उत्तराखंड में भी कोरोना नए केस सामने आ रहे है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में चार जिलों में 21 पॉजिटिव पाए गए है। इस दौरान 7 मरीज ठीक हुए है। देहरादून में 13, नैनीताल में पांच, उत्तरकाशी में दो, हरिद्वार जिले में एक संक्रमित मिला है। कोरोना मरीजों की कोई मौत नहीं हुई है।

आईआईटी मद्रास में मिले 13 और संक्रमित

महामारी कोरोना वायरस एक बार फिर अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। देश में रोजाना बढ़ी संख्या में पॉजिटिव पाए जा रहे है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास में 13 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। ताजा अपडेट के मुताबिक संस्थान में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 196 हो गई है।

यूपी में मिले 300 के करीब नए केस

देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 293 नए मामले दर्ज किए गए है। इस दौरान कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई। बीते 24 घंटे के दौरान 223 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं।

दिल्ली में 24 घंटे में 1,600 से ज्यादा नए मरीज

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी एक बार फिर तेजी से फैल रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,607 नए मामले दर्ज किए गए है। इस दौरान दो लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में संक्रमण दर 5.28 प्रतिशत रही।

24 घंटों में कोरोना के 3,688 नए मामले

भारत में महामारी कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,688 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 50 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। बीते एक दिन में 2,755 लोग डिस्चार्ज हुए।

कुल मामले: 4,30,75,864

सक्रिय मामले: 18,684

कुल रिकवरी: 4,25,33,377

कुल मौतें: 5,23,803

कुल वैक्सीनेशन: 1,88,89,90,935