एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराया, 7 राज्यों से 90% ताजा मामले : हाई लेवल टीम रवाना

 


नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेज हो गया है। भारत के सात राज्यों के लोगों के लिए यह खबर उनकी चिंताओं को बढ़ाने वाले हैं। ऐसा इसलिए कि लगभग 90 फीसदी नए मामले केवल सात राज्यों से ही उभरकर सामने आ रहे हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और छत्तीसगढ़ के नाम शामिल हैं।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटो में 8,807 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। इसके बाद केरल में 4,106, पंजाब में 558, तमिलनाडु में 463, गुजरात में 380, मध्य प्रदेश में 344 और कर्नाटक में 334 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं।

हाई लेवल मेडिकल टीम रवाना

कोरोना के ताजा रुझान को देखते हुए केंद्र सरकार ने सबसे ज्यादा केस वाले केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात के साथ जम्मू और कश्मीर में हाई लेवल मल्टी डिसिप्लिनरी टीमों को भेजा है। कमेटी को बढ़ते हुए मामलों के कारणों का पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी है।