Job job !! मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार’ में निकली वैकेंसी : 21 से 45 साल के होंगे उमीदवार, 5 जनवरी अंतिम तारीख़ : ऐसे करें APPLY

 

मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार’ योजना के तहत 14 सेक्टरों के गावों में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से राशन सामग्री का उठाव कर, वाहन के माध्यम से परिवहन किया जाना है। इन रिक्त 14 सेक्टरों में विकासखंड शाहपुर के भौंरा, धपाड़ा, विकासखंड घोड़ाडोंगरी के लोनिया, झोली, विकासखंड भीमपुर के दामजीपुरा, पिपरिया, चांदू, डोक्या, विकासखंड भैंसदेही के नवापुर, विकासखंड आठनेर के मांडवी, बेलकुण्ड, विकासखंड चिचोली के चिरापाटला तथा विकासखंड बैतूल के बडोरा, खेड़ीसांवलीगढ सेक्टर शामिल है।

यह होनी चाहिए योग्यता

आवेदक निर्धारित सेक्टर के ग्राम का निवासी हो

आवेदक की उम्र 21 से 45 वर्ष हो ।

अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो।

आवेदक कक्षा पांचवीं उत्तीर्ण हो एवं लाइट मोटर व्हीकल संचालन हेतु वैध लाइसेंस धारक हो।

बैंक से ऋण प्राप्त करने की पात्रता रखता हो (डिफाल्टर न हो)।

आवेदक को शासकीय सेवक, पेंशनर/आयकर दाता और निर्वाचित जनप्रतिनिधि न होने का स्व-घोषणा पत्र एवं न्यूनतम अंश राशि (25 हजार रूपए) के जमा करने की सहमति पत्र देना होगा।

ऐसे देखें विवरण

योजना से संबंधित विस्तृत विवरण का अवलोकन जिला आपूर्ति कार्यालय बैतूल, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय-बैतूल, भैंसदेही, शाहपुर, जनपद पंचायत कार्यालय- बैतूल, भैंसदेही, भीमपु​​​​​​​र, आठनेर, शाहपुर, घोड़ाडोंगरी, चिचोली एवं संबंधित सेक्टर की उचित मूल्य दुकान पर किया जा सकता है।

5 जनवरी अंतिम तिथि

आवेदकों से कार्यालयीन दिवसों में जिला आपूर्ति कार्यालय के कक्ष क्रमांक-23 में कार्यालयीन समय में 05 जनवरी 2022 की शाम 5.30 बजे तक आवेदन-पत्र प्राप्त किए जाएंगे। निर्धारित तिथि/समयावधि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना के तहत जिले के सात आदिवासी विकासखंड-शाहपुर, घोड़ाडोंगरी, भीमपुर, भैंसदेही, आठनेर, चिचोली एवं बैतूल की कुल 365 शासकीय उचित मूल्य दुकानों से संलग्न ग्रामों के पात्र हितग्राहियों को गांव में ही राशन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।