दर्दनाक हादसा : औरंगाबाद में मालगाड़ी से कटकर 14 मजदूरों की मौत : थककर पटरी पर ही सो गए थे सभी मजदुर

 

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पटरी पर सो रहे मजदूरों पर चढ़ी मालगाड़ी, 15 की जान गई महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। यहां पटरी पर सो रहे मजदूरों पर मालगाड़ी गुजर गई। हादसे में 15 मजदूरों की मौत की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- घटना सुबह साढ़े छह बजे की है। साउथ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार- औरंगाबाद के कर्माड के नजदीक यह घटना हुई।  करमाड पुलिस ने बताया कि मजदूर जालना से भुसावल जा रहे थे। वहीं से उन्हें ट्रेन पकड़नी थी। उन्हें मध्य प्रदेश जाना था। मजदूर रेलवे ट्रैक के बगल में ही चल रहे थे। थक गए तो पटरी पर ही सो गए। शुक्रवार सुबह सवा पांच बजे वे ट्रेन की चपेट में आ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मजदूर एक स्टील फैक्ट्री में काम करते थे। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हो गए। घायलों को औरंगाबाद के सिविल अस्पताल भेजा गया है.