रीवा कलेक्टर ने 40 अधिकारियों के खिलाफ की सख्त कार्यवाही : तीन दिन का अल्टीमेटम, इन राजस्व अधिकारियों का नाम शामिल

 

रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने CM हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण न करने वाले 40 अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब तीन दिन के भीतर देना होगा।

संतोष जनक उत्तर प्राप्त न होने पर एमपी सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण और अपील नियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इन अधिकारियों में राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, महिला एवं बाल विकास और नगर पंचायतों के लेबल-1 अधिकारी शामिल हैं।

इन राजस्व अधिकारियों का नाम शामिल
CM हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों में तहसीलदार जवा चन्द्रमणि सोनी द्वारा 27 प्रतिशत, तहसीलदार गुढ़ विनयमूर्ति शर्मा द्वारा 21 प्रतिशत, तहसीलदार हनुमना अनुराग त्रिपाठी द्वारा 10 प्रतिशत, तहसीलदार त्योंथर राकेश शुक्ला द्वारा 36 प्रतिशत, तहसीलदार सिरमौर जितेन्द्र तिवारी द्वारा 38 प्रतिशत, प्रभारी तहसीलदार मनगवां दीपिका पाव द्वारा 23 प्रतिशत, तहसीलदार मऊगंज रत्नराशि पाण्डेय द्वारा 32 प्रतिशत निराकरण किया गया। जिसके कारण इन्हें नोटिस दिया गया है।

विद्युत विभाग में इन अधिकारियों को नोटिस
इसी तरह पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में CM हेल्पलाइन प्रकरणों में जेई लालगांव सतानंद तिवारी द्वारा 9 प्रतिशत, जेई गोविंदगढ़ प्रकाश गौतम द्वारा 20 प्रतिशत, जेई रायपुर सोनौरी रंजीत साहू द्वारा 24 प्रतिशत, जेई त्योंथर सुजीत रे द्वारा 28 प्रतिशत, जेई गुढ़ रमाशंकर पाठक द्वारा 29 प्रतिशत, जेई मनगवां अजीत सिंह द्वारा 29 प्रतिशत, जेई हिनौता एएन शर्मा द्वारा 29 प्रतिशत, जेई नईगढ़ी रंजीत खैरवार द्वारा 32 प्रतिशत, जेई इंजीनियरिंग कालेज संजय सिंह द्वारा 35 प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण किया गया।

जेई मऊगंज पुष्पेन्द्र तिवारी द्वारा 37 प्रतिशत, जेई रायपुर कर्चुलियान आकाश दीप द्वारा 37 प्रतिशत, जेई बदरांव एसएन शर्मा द्वारा 37 प्रतिशत, जेई मनिकवार अनिल ठाकुर द्वारा 38 प्रतिशत, जेई अच्युतानंद शर्मा लौआ लक्ष्मणपुर द्वारा 29 प्रतिशत, जेई गंगेव जितेन्द्र पाण्डेय द्वारा 38 प्रतिशत, जेई प्रकाश गौतम गोविंदगढ़ द्वारा 39 प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण करने पर नोटिस दिया गया है।

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर भी आए जद में
वहीं सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण में लापरवाही बरतने पर बीईओ त्योंथर हीरामणि शर्मा द्वारा 21 प्रतिशत, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन मनोज तिवारी द्वारा 32 प्रतिशत, प्रभारी प्राचार्य टीआरएस कालेज द्वारा 33 प्रतिशत, बीएमओ मऊगंज डॉ. एसडी कोल द्वारा 43 प्रतिशत निराकरण पर नोटिस दिया गया है।

इसी तरफ बीईओ हनुमना आरडी साकेत द्वारा 34 प्रतिशत, प्रभारी प्राचार्य आईटीआई द्वारा 34 प्रतिशत, सीएमओ मनगवां सुरेश सोनवानी द्वारा 18 प्रतिशत, बीएमओ जवा डॉ. ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी द्वारा 31 प्रतिशत का नाम शामिल है। सीएमओ मऊगंज महेश पटेल द्वारा 24 प्रतिशत औा प्राचार्य मार्तण्ड स्कूल क्रमांक एक सुधीर बाण्डा द्वारा शून्य प्रतिशत निराकरण करने पर नोटिस दिया गया है।

पीडब्ल्यूडी एसडीओ मनगवां को नोटिस
कलेक्टर ने एसडीओ पीडब्ल्यूडी मनगवां अनुरोध पाण्डेय द्वारा 23 प्रतिशत, एसडीओ एनएच शैलेन्द्र दुबे द्वारा 22 प्रतिशत, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना हनुमना शंखधर त्रिपाठी द्वारा 30 प्रतिशत, परियोजना अधिकारी गंगेव-2 करूणा श्रीवास्तव द्वारा 34 प्रतिशत, परियोजना अधिकारी सिरमौर-1 मीना शर्मा द्वारा 41 प्रतिशत, जिला प्रबंधक एमपीआरडीसी अंशुल करोडिया द्वारा 24 प्रतिशत और महाप्रबंधक पीएमजीएसवाई जेके गुप्ता द्वारा 14 प्रतिशत निराकरण करने पर नोटिस दिया है।