31 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक हाई अलर्ट रहेगा रीवा : चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, 20 चेकिंग पॉइंट निर्धारित : ड्रोन कैमरा से रहेगी पैनी नज़र

 

Rewa new year party 2023 : रीवा न्यू ईयर सेलिब्रेशन (new year party celebrations) के दौरान हुड़दंग मचाने और शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए रीवा पुलिस ने मास्टर प्लान (master plan) तैयार कर लिया है पूरे जिले की पुलिस 31 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक हाई अलर्ट इस दौरान ड्रोन के माध्यम से पुलिस आसमान से नजर रखेगी।

<br />
 

नए साल की सुरक्षा तैयारी का जायजा

वही पुलिस बल जमीन पर तैनात रहेंगे, नए साल की सुरक्षा तैयारी का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी शहर के सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह परिहार सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा चोरहटा थाना प्रभारी अवनीश पांडे बिछिया थाना प्रभारी प्रियंका पाठक समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता अमहिया थाना प्रभारी दीपक तिवारी के साथ शहर भ्रमण किया पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन द्वारा बताया गया कि सभी वाहनों की जांच की जाएगी अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चलाते पाया गया तो उस पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी इसके अलावा ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी इन ड्रोन को चलाने के लिए शहर के प्रमुख जगहों को चुना गया है पुलिस द्वारा बताया गया कि किसी भी तरह की घटना से निपटने के लिए पुलिस की टीमों को कार्यवाही के लिए पूरी रात तैयार रखा जाएगा।

नववर्ष आगमन के पूर्व सुरक्षा की करें चाक-चौबंद व्यवस्था
अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने कहा है कि दो दिन बाद नववर्ष 2023 का आगमन हो रहा है। ऐसे में सुरक्षा-व्यवस्था की पूर्ण तैयारी की जाय। कानून-व्यवस्था ऐसी हो कि किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है।

स्थानीय अमला रहे अलर्ट
जिससे नववर्ष कार्यक्रम में सहभागिता करने आये परिवारिक सदस्य एवं युवक-युवतियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। अपर कलेक्टर ने कहा कि कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा के लिए पूर्व में भी एसडीएम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, अनुविभागीय अधिकारी वन को निर्देश दिये जा चुके हैं। तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी, रेंजर का दायित्व है।

पूरे शहर में नववर्ष के जश्न के चलते हर तरफ पुलिस का सख्त पहरा लगा हुआ है। इसी तरह घोड़ा चौराहे मेे सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह व उनकी टीम द्वारा मुस्तैदी के साथ की जा रही वाहन चेकिंग। संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर की जा रही है सख्ती से पूछताछ।

लगातार पुलिस का चेकिंग अभियान रीवा में जारी

SI प्रमोद पांडेय थाना यातायात के द्वारा सिरमौर चौराहा में चेकिंग की जा रही थी। जहाँ वाहन के कागजात मांगे गए जो चालक के द्वारा नहीं दिखाया गया एवम् इस गाड़ी में किसी दूसरी गाड़ी का नंबर लेख कराया है जिससे यातायात पुलिस ने गाड़ी को जप्त कर यातायात थाने पहुंचा है वही कार्रवाई की।

क्यूटी और चचाई जल प्रपात का सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी और थाना प्रभारी ऋषव सिंह बघेल ने किया निरीक्षण सुरक्षा व्यवस्थाओ का लिया जायजा।