Mauganj live updates : 738 करोड़ के 34 कार्यों का भूमिपूजन व 10 कार्यों का हुआ लोकार्पण, श्रमिकों के खाते में 605 करोड़ ट्रांसफर

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM SHIVRAJ SINGH CHAUHAN)  एक दिवसीय प्रवास पर रीवा के मऊगंज पहुंचे। यहां उन्होंने रीवा के 738 करोड़ के 34 कार्यों का भूमिपूजन व मऊगंज में 73.56 करोड़ की लागत के 10 कार्यों का लोकार्पण किया।

राज्य स्तरीय समारोह में वर्चुअल माध्यम से संबल योजना के 27310 हितग्राहियों को 605 करोड़ रुपए की सहायता राशि सिंगल क्लिक से भेजी। कार्यक्रम के शुरुआत में धक्कामुक्की होने पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लोगों से शांति बनाने की अपील करते हुए धक्का-मुक्की न करने की अपील की।

इस दौरान सीएम शिवराज के साथ विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप​ सिंह, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्रा, राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य एवं मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी, सेमरिया, मनगवां, गुढ़ और सिरमौर विधायक सहित क्षेत्रीय नेता शामिल हुए।

मऊगंज के नवीन महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम
यहां मुख्यमंत्री मऊगंज में नवीन महाविद्यालय भवन परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शामिल हुए। दो घंटे में कार्यक्रम कर हेलीकॉप्टर द्वारा मऊगंज से रवाना होकर शाम को एयरपोर्ट खजुराहो पहुंचेंगे। वे खजुराहो से वायुयान से प्रस्थान कर भोपाल पहुंचेंगे।