रीवा: दूध के बिल का हिसाब मांगना डेयरी संचालक को पड़ा भारी, सरेआम हुई मारपीट का वीडियो वायरल
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा/भोपाल। (राज्य ब्यूरो) शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत मछरिहा गेट इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक डेयरी दुकान रणक्षेत्र में तब्दील हो गई। महज दूध के बकाया पैसों के हिसाब-किताब को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। इस पूरी वारदात का एक मोबाइल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मछरिहा गेट के समीप 'गोकुल डेयरी' का संचालन करने वाले विजय यादव ने अपने एक नियमित ग्राहक राजा द्विवेदी को फोन किया था। विजय का कहना था कि दूध के पुराने पैसों का हिसाब काफी समय से लंबित है, जिसे चुकता कर दिया जाना चाहिए। आरोप है कि पैसों की मांग करने की बात राजा द्विवेदी को नागवार गुजरी और वे गुस्से में अपने समर्थकों के साथ डेयरी जा पहुंचे।
पीड़ित विजय यादव का आरोप है कि राजा द्विवेदी अपने भतीजे शिवम द्विवेदी और कुछ अन्य साथियों के साथ डेयरी पर आए और आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने विजय पर लोहे के कड़े और लात-घूंसों से हमला कर दिया। इस दौरान विजय के सिर पर गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव करने आए विजय के भाई संजय यादव को भी चोटें आई हैं।
दूसरी ओर, राजा द्विवेदी पक्ष का दावा है कि यादव भाइयों ने उन्हें फोन पर धमकियां दी थीं और डेयरी पहुंचने पर मारपीट की शुरुआत पहले उनकी तरफ से हुई, जिसके जवाब में यह झड़प हुई।
पुलिसिया कार्रवाई और अस्पताल में भर्ती घायल
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी झड़प को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चल रहे हैं। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। फिलहाल, दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है और सीसीटीवी व मोबाइल वीडियो के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।