रीवा कैलाशपुर हत्याकांड : नाबालिग ने महिला की हत्या कर शव से किया रेप, निष्पक्ष जांच करने के लिए SIT गठित

 

REWA NEWS : रीवा जिले के हनुमना अंतर्गत कैलाशपुर हत्याकांड की निष्पक्ष जांच करने के लिए एसआइटी गठित की गई है। गौरतलब है कि 30 जनवरी की रात सुकवरिया देवी गुप्ता की नृशंस हत्या कर दी गई। इस मामले का सात दिन के भीतर हनुमना पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस कंट्रोल रूम में खुलासा रकने के बाद एक अपचारी बालक को पकड़कर बाल सुधार गृह भेज दिया।

इस तरह होगी एसआईटी
एसपी नवनीत भसीन द्वारा गठित टीम में एसआईटी का जिम्मा महिला सुरक्षा शाखा की डीएसपी प्रतिभा शर्मा को सौंपा गया है। उनके साथ टीम में सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डॉ. आरपी शुक्ला, समान थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील गुप्ता, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक निशा मिश्रा, साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, महिला थाने के एएसआई सलीमुद्दीन सिद्दीकी, समान थाने के एएसआई प्रदीप लडिया शामिल है।

क्या है पुलिस पर आरोप
मृतका के परिजनों ने पुलिस जांच पर सवाल उठाए है। कहा है कि एक 16 साल का लड़का बेरहमी पूर्वक हत्या, चोरी व रेप नहीं कर सकता है। इस मर्डर में अन्य आरोपी भी शामिल है। जिनको हनुमना पुलिस ने जांच में नहीं लिया है। दावा है कि आरोपी बच्चे के परिजन या फिर बाहरी लोग मिलकर हत्या किए है। क्योंकि अकेले नाबालिग लड़का अंधी हत्या नहीं कर सकता है। आरोपीगणों ने मृतका के हाथ-पैर बांधकर नाक-मुंह में मोजे और पन्नियां ठूंस दीं। इसके बाद कई जगह हंसिए से वार कर उसकी जान ले ली।

गुरुवार को बंद रहा बाजार
निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर गुरुवार को हनुमना कस्बे का मुख्य बाजार बंद रहा। सुबह से ही लोग बाजार बंद कराने के लिए निकल पड़े। कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। बाजार बंद कराने के साथ ही धरना दिया गया। जहां एसडीएम एके सिंह, मऊगंज एडिशनल एसपी विवेक कुमार लाल एवं एसडीओपी नवीन दुबे पहुंचकर आंदोलनकारियों से चर्चा की।

सीबीआई जांच की मांग, बच्चे का हो नार्को टेस्ट
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस घटना को एक नाबालिग अंजाम नहीं दे सकता। इसलिये इस केस की सीबीआई जांच कराई जाए। आरोपी बच्चे का नार्को टेस्ट हो। हनुमना थाना प्रभारी को निलंबित किया जाए। आंदोलन में वैश्य महासम्मेलन के तहसील अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष शैलजा गुप्ता, रमेश जायसवाल, गोविन्द नारायण तिवारी शामिल रहे।