Rewa News : सिरमौर सिविल अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी, फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर लेकर पहुंचा युवक, कियोस्क संचालक गिरफ्तार

 

रीवा। जिले के सिरमौर सिविल अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। जहां एक कियोस्क संचालक ने OPD पर्ची काटने की नौकरी दिलाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर डाली। पीड़ित जब फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर लेकर अस्पताल पहुंचा तो सच्चाई का खुलासा हुआ।

क्या है पूरा मामला?
अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अवनीश साकेत निवासी पोस्ट मैट्रिक हॉस्टल झिरिया ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि सिरमौर क्षेत्र के कियोस्क संचालक जीवेंद्र ने अपने साथी विनय साकेत के साथ मिलकर OPD पर्ची काटने की नौकरी दिलवाने का झांसा दिया।

आरोपियों ने पीड़ित से ₹1,60,000 की रकम किस्तों में वसूल ली और बदले में फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर थमा दिया।

फर्जी लेटर की खुली पोल
जब अवनीश साकेत फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर सिरमौर सिविल अस्पताल पहुंचा, तो प्रबंधन ने उस लेटर को फर्जी बताते हुए किसी भी प्रकार की नियुक्ति से इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों से रकम वापस मांगी, लेकिन आरोपी टालमटोल करते रहे।

थाने में शिकायत, फिर गिरफ्तारी
परेशान होकर पीड़ित ने अमहिया थाने में शिक़ायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और मंगलवार को सिरमौर क्षेत्र में दबिश देकर कियोस्क संचालक जीवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
इस मामले में विनय साकेत की तलाश जारी है।

पुलिस का बयान
अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने कहा कि

"आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की थी। केस दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। पीड़ित से वसूली गई राशि और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।"