Rewa News : वर्दी पर दाग! ASI रामपाल दाहिया की ‘बाबू-सोना’ वाली रील वायरल, SP ने दिए जांच के आदेश
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। रीवा। शहर में पुलिस महकमे की साख पर फिर सवाल उठ गए हैं। सोशल मीडिया पर वर्दी में बने एक ‘बाबू-सोना’ डायलॉग वाली रील तेजी से वायरल हो रही है। हैरानी की बात ये कि ये रील किसी आम युवक की नहीं, बल्कि पुलिस विभाग में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (ASI) रामपाल दाहिया की है। मामला सामने आते ही एसपी विवेक सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए जांच के आदेश दिए हैं और संबंधित एएसआई से स्पष्टीकरण मांगा है।
रील में दिखा ये पूरा सीन
वायरल वीडियो में एएसआई रामपाल दाहिया एक युवक को सड़क पर चेकिंग के नाम पर रोकते हैं। युवक गिड़गिड़ाकर अपनी महिला मित्र से फोन पर एएसआई की बात कराता है। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का लंबा सिलसिला चलता है। इसी दौरान एएसआई बोलते नजर आते हैं — "अब ये मेरी बाबू है।"
युवक बार-बार कहता है कि "सर 15 मिनट हो गए, जाने दीजिए," लेकिन बातचीत खत्म नहीं होती। इस पूरे वाकये की रील एएसआई साहब ने खुद वर्दी पहनकर बनवाई और सोशल मीडिया पर डाल दी, जो अब तेजी से वायरल हो रही है।
एसपी ने जताई सख्ती
रील वायरल होते ही एसपी विवेक सिंह ने इसे बेहद गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि वर्दी में इस तरह की हरकत अनुशासनहीनता है। मामले की जांच कराई जा रही है और संबंधित एएसआई से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लोकल स्तर पर मचा हड़कंप
वायरल वीडियो के बाद शहर में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। लोग पुलिस महकमे की गरिमा से इस तरह खिलवाड़ किए जाने पर सवाल उठा रहे हैं।