पूरा रीवा शर्मसार! '36 बॉयफ्रेंड' वाले गाने से कॉलेज छात्राएं आगबबूला, SP से शिकायत - क्या सुधीर पांडे पर गिरेगी गाज? ABVP ने बजाया खतरे का बिगुल
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा/भोपाल। (राज्य ब्यूरो) रीवा में एक लोक कलाकार द्वारा कॉलेज छात्राओं पर गाया गया एक विवादित गाना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस गाने में छात्राओं के चरित्र पर बेहद अमर्यादित टिप्पणियां की गई हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश है।
छात्राओं के सम्मान से खिलवाड़ करता सिंगर सुधीर पांडे
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पीएन पांडे ने बताया कि गायक सुधीर पांडे ने अपने गाने में महाविद्यालय की छात्राओं पर गंभीर लांछन लगाए हैं। गाने के बोल में कहा गया है कि रीवा की लड़कियां पढ़ने-लिखने में तेज नहीं हैं और "हर लड़की के 36 बॉयफ्रेंड" हैं। ये बोल महिलाओं के प्रति अपमानजनक और रूढ़िवादिता को बढ़ावा देने वाले हैं।
पुलिस में शिकायत और ABVP की सख्त मांग
इस आपत्तिजनक गाने से आहत छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह से शिकायत की है। ABVP ने इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए मांग की है कि गायक सुधीर पांडे के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। इसके साथ ही, ABVP सदस्यों ने यह भी कहा है कि गायक को सार्वजनिक रूप से छात्राओं के पैर छूकर माफी मांगनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
"गाना गाने का अधिकार, शर्मसार करने का नहीं!"
विभिन्न छात्र संगठनों का कहना है कि किसी भी गायक को गाना गाने का अधिकार है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उसे छात्राओं को शर्मसार करने या उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने का अधिकार मिल जाए। वायरल हुए इस गाने से महाविद्यालय में पढ़ने वाली सभी छात्राएं गहराई से शर्मिंदा महसूस कर रही हैं और उनकी गरिमा को चोट पहुंची है। यह घटना समाज में महिला सम्मान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमाओं पर बहस छेड़ रही है।