रीवा में चौंकाने वाला मामला : प्रेमी के साथ फरार हुई दो बच्चों की मां ने अब उसी पर लगाया दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस

 

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। रीवा। शहर में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दो बच्चों की मां पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी और कुछ ही दिनों बाद थाने पहुंचकर उसी प्रेमी पर दुष्कर्म, न्यूड वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

29 मार्च को दोनों हुए थे फरार
मामला 29 मार्च का है, जब सिविल लाइन थाना क्षेत्र में किराए पर रहने वाली महिला और निराला नगर निवासी अंकुर तिवारी (28) अचानक लापता हो गए थे। युवक के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों को दस्तयाब किया, लेकिन दोनों बालिग होने और साथ रहने की जिद करने पर पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के बाद छोड़ दिया था।

शादी समारोह में हुई थी मुलाकात
महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले एक शादी समारोह के दौरान उसकी आरोपी युवक से जान-पहचान हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और आरोपी ने महिला को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। महिला के मुताबिक, आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने महिला के अश्लील वीडियो भी बना लिए और बाद में उन्हीं वीडियो के दम पर उसे ब्लैकमेल करता रहा।

वीडियो वायरल करने और पैसों की भी मांग
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आए दिन पैसों की डिमांड करता था। तंग आकर महिला ने महिला थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाने, वायरल करने की धमकी देने और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कराया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मामला दर्ज
पीड़िता की शिकायत के बाद मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा। एडिशनल एसपी विवेक लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने आरोपी अंकुर तिवारी के खिलाफ धारा 376, 384, 506 और आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

रीवा में लगातार बढ़ते ऐसे मामलों ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली और सामाजिक हालात पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल ये भी उठता है कि अगर पहले ही दस्तयाबी के वक्त पुलिस मामले को गंभीरता से लेती तो शायद ये नौबत नहीं आती।