Rewa में फेमस होने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल किया स्टंट बाजी का वीडियो, आरोपी बाइक सहित गिरफ्तार
रीवा में सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में एक युवक ने सार्वजनिक स्थल पर खतरनाक बाइक स्टंट कर दहशत फैला दी। शनिवार को नवनिर्मित अटल पार्क के मुख्य द्वार पर युवक ने बुलेट बाइक ऐसे स्थान पर खतरनाक स्टंट किए, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे।
इस दौरान युवक ने न सिर्फ लंबे समय तक स्टंट और हुल्लड़बाजी की, बल्कि इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया।
सोशल मीडिया पर लाइक पाने किए स्टंट
थाने लाए जाने पर युवक ने स्वीकार किया कि वह लोगों के सामने प्रभाव जमाने और सोशल मीडिया पर लाइक पाने के लिए यह खतरनाक हरकत कर रहा था। अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि आरोपी अंगद त्रिपाठी ने अटल पार्क के सामने अत्यंत खतरनाक तरीके से बाइक चलाई।
टीआई ने कहा कि अटल पार्क में बड़ी संख्या में आम नागरिक, महिलाएं और बच्चे आते हैं, ऐसे में यह स्टंट न केवल बाइक चालक के लिए बल्कि आम लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता था। वीडियो सामने आते ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
पब्लिक प्लेस पर स्टंट करना अपराध
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के स्टंट पब्लिक प्लेस पर बिल्कुल ना करें। खतरनाक स्टंट से दूर रहकर अपने और लोगों के जान माल की सुरक्षा करें। ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। इस तरह के स्टंट पब्लिक प्लेस पर करना कानून अपराध है।