PEB EXAM में शहडोल जिले की प्रीती मिश्रा ने प्रदेश में हासिल किया पांचवा स्थान, दोस्तों और परिजनों से मिल रही बधाई

 

जयसिंह नगर तहसील में गांव गिरुई बड़ी निवासी प्रीती मिश्रा (PREETI MISHRA) पिता भैयालाल मिश्रा ने पीईबी परीक्षा (PEB EXAM) पास कर पूरे प्रदेश में पांचवा स्थान (fifth place in the state) हासिल किया है। प्रीती ने इस उपलब्धि को पाकर जिले का नाम रोशन किया है। प्रीती की इस उपलब्धि पर दोस्तों और परिजनों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

ALSO READ : Budhiya movie Boycott : बुधिया फिल्म की नौटंकी से क्षत्री समाज को ठेस, सस्ती लोकप्रियता हासिल करने फिल्म में हरकतों का उल्लेख

उन्होंने कनाडी़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से 12वीं किया है। उसके बाद पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल (University Shahdol) से स्नातक (graduate) की डिग्री ली। उन्होंने इस परीक्षा के लिए घर पर ही कड़ी मेहनत की। इसके साथ ही शारीरिक दक्षता के लिए भी काफी पसीना बहाया है, जिसकी बदौलत उन्हें आज यह सफलता मिली है। बता दें कि, प्रीती के छोटे भाई हरीश मिश्रा (Harish Mishra) भी 2016 से भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।