सोनम रघुवंशी केस से भी खौफनाक! 'इंग्लिश मोड़' से आखिरी कॉल, फिर सिर कटी लाश और प्राइवेट पार्ट डैमेज

 
DFF

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलांग में हुई हत्या और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी पर लगे आरोपों ने पूरे देश का ध्यान खींचा है। हर कोई यह सवाल कर रहा है कि सोनम ने ऐसी क्या मजबूरी थी कि उसने हनीमून के दौरान ही पति राजा की हत्या कर दी या करवा दी। क्या इस मर्डर में सोनम रघुवंशी के प्रेमी राज कुशवाहा का भी कोई रोल है? पुलिस इन तमाम सवालों के जवाब तलाशने में जुटी है। इसी बीच, बिहार के बांका जिले से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मर्डर केस सामने आया है, जो सोनम रघुवंशी केस से काफी मिलता-जुलता है।

बांका का खौफनाक हत्याकांड: सिर कटी लाश और लव अफेयर का सच
बिहार के बांका जिले की यह वारदात करीब दो महीने पुरानी है, और पुलिस इस मामले में अपनी अंतिम जांच रिपोर्ट कोर्ट में जमा कर चुकी है। लेकिन सोनम रघुवंशी केस के सामने आने के बाद, इस पुराने मामले की क्रूरता और समानताएं फिर से चर्चा में आ गई हैं।

बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को झाड़ियों में एक सिर कटी लाश मिली थी। मृतक की पहचान केंदुआर गांव निवासी 40 वर्षीय बिहारी यादव के रूप में हुई, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर था।

लापता पति, पत्नी की शिकायत और दिल दहला देने वाला खुलासा
6 अप्रैल को बिहारी यादव कोलकाता से लौटकर पुनसिया पहुंचा था। इंग्लिश मोड़ पर पहुंचने पर उसने अपनी पत्नी रिंकू देवी को फोन कर बताया था कि वह घंटे भर में घर पहुंच जाएगा। आधे घंटे बाद जब पत्नी ने दोबारा फोन किया तो बिहारी का नंबर ऑफ आया। इसके बाद परिजनों ने उसकी बहुत तलाश की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। आखिरकार, अगले दिन पत्नी रिंकू देवी ने थाने में पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।

तीन दिन बाद, पुलिस को बिहारी यादव की सिर कटी लाश मिली। शव का सबसे भयावह पहलू यह था कि डेड बॉडी का प्राइवेट पार्ट भी काटा गया था।

लव अफेयर और साजिश का खुलासा
गांव वालों के हंगामे के बाद पुलिस हरकत में आई और छानबीन शुरू की। जांच में सामने आया कि रिंकू देवी का गांव के ही कुछ पुरुषों के साथ अवैध संबंध था। जब पति बिहारी यादव को इस बारे में पता चला तो वह पिछले कुछ दिनों से पत्नी के साथ मारपीट करता था और घर खर्च के लिए पैसे देना भी बंद कर चुका था। पुलिस का कहना है कि इसी रंजिश में पत्नी ने पति की हत्या की साजिश रची।

सख्ती से पूछताछ में पत्नी ने उगले राज, जेल से हुई थी डील
पुलिस ने जब रिंकू देवी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने 35 हजार रुपये देकर पति की हत्या की सुपारी दी थी। उसने अपनी दो साथियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने रिंकू कुमारी के बताए ठिकानों से उसका खून से सना कपड़ा, हत्या में इस्तेमाल हथियार और बिहारी यादव का धड़ से अलग सिर को बरामद कर लिया है। रिंकू देवी ने स्वीकार किया है कि उसने छह महीने पहले जेल में बंद बालेश्वर हरिजन और बिजुला देवी से मुलाकात कर हत्या की सुपारी दी थी। जब दोनों जेल से बाहर आए तो रिंकू देवी ने उन्हें सुपारी की रकम दी। इसके बाद तीनों ने मिलकर बिहारी यादव का गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद सिर, धड़ और प्राइवेट पार्ट को अलग-अलग कर दिया था।

Related Topics

Latest News