नीमच में आदिवासी युवक की हत्या पर बोले शिवराज : सरकार कड़ी कार्यवाही करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी अपराधी कोई भी हो, उसे कुचले देंगे : जुर्म करने से पहले 17 बार सोचेगा

 

नीमच में आदिवासी युवक की हत्या पर बोले शिवराज : सरकार कड़ी कार्यवाही करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी अपराधी कोई भी हो, उसे कुचले देंगे : जुर्म करने से पहले 17 बार सोचेगा

नीमच में आदीवासी युवक की बेरहमी से हत्या मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार कड़ी कार्रवाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। अपराधी कोई भी हो, उसे कुचले देंगे। ऐसी कार्रवाई करेंगे कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति करने से पहले व्यक्ति 17 बार सोचे। मुख्यमंत्री ने यह बात रविवार देर शाम बालाघाट में मीडिया से चर्चा के दौरान कही।

MPPSC ने शिवराज सरकार को दिया बड़ा झटका : आयोग ने DSP पदों पर निरीक्षकों को प्रमोट करने से इनकार, अब भर्ती प्रक्रिया से भरे जाएंगे DSP के 138 पद

आदिवासी युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 38 घंटे बाद केस दर्ज किया। घटना का वीडियो इसके पहले ही पिकअप चलाने वालों के ग्रुप में वायरल हो चुका था। सिंगोली थाना क्षेत्र में आदिवासी व्यक्ति को कुछ लोगों ने चोरी की शंका में बुरी तरह पीटकर रस्सी से बांध पिकअप से घसीटा था। गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। संभवत: घटना का पिकअप ड्राइवर ने वीडियो बना लिया था।

1 सितंबर से खुलेंगे छठवीं से 8वीं तक के सरकारी व निजी मिडिल स्कूल, हर कक्षा में 50% स्टूडेंट्स ही रहेंगे : टीचर्स और स्टाफ टीका लगवाएं नहीं तो नो एंट्री

इस घटना को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेेस पर ऐसे मामलों में राजनीति करने और प्रदेश का वातावरण बिगाड़ने का काम करती है। उन्होंने कहा कि नीमच में घटना दर्दनाक है और इसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम होगी। प्रदेश में हो रही इस प्रकार की घटनाओं के तथ्यों में जाने की जरूरत है। हमारा नेतृत्व और पुलिस प्रशासन न सिर्फ काम कर रहा है, बल्कि पैनी नजर भी रख रहा है। इस तरह की घटनाओं के पीछे कौन लोग हैं, यह भी देखना होगा। कांग्रेस के लोग इस तरह की घटनाओं को उठाते हैं।


दतिया की घटना पर चुप क्यों कांग्रेस?

शर्मा ने कहा कि दतिया की घटना पर कांग्रेस चुप क्यों हैं? उन्हाेंने सवाल उठाया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं? दरअसल, दतिया में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष नाहर सिंह का बेटा हर्ष सिंह अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति के पैर में गोली मारता है और फिर घसीटकर उसे मारता है।

सितंबर से रेलवे में स्पीड बढ़ाने की कवायद शुरू : दिल्ली से लेकर भोपाल और भोपाल से लेकर मुंबई तक यह रफ्तार मेंटेन करने का होगा ट्रायल

इंदौर की घटना पर कांग्रेस ने कुछ नहीं बोला

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि इंदौर की घटना पर भी कांग्रेस कुछ नहीं बोलेगी। इस तरह दोहरा चरित्र अपनाकर प्रदेश में वातावरण बिगाड़ने का प्रयास कांग्रेस करती है। उन्होंने कहा कि देश और मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है। ऐसा कोई भी तत्व, जो इस प्रकार के अपराध की प्रवृत्ति वाले हैं, टिक नहीं पाएगा। ऐसे लोग मध्य प्रदेश छोड़े दें।

Related Topics

Latest News