Mauganj News :  "एक ही परिवार के दो बेटे और मामा का लाल... तीन अर्थियों से कांपा मऊगंज!" : तीन बेटों की मौत ने फाड़ दिया मऊगंज का सीना!

 
FGFG

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। मऊगंज जिले के पैपखार गांव में रविवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तीन भाइयों की निहाई नदी में डूबने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों नहाने गए थे और एक के गहरे पानी में जाने पर दो और बचाने कूदे, लेकिन मौत की गहराई ने तीनों को निगल लिया।

TYRT

कौन थे तीनों मृतक?
मरने वालों में
👉 अमन तिवारी (18)
👉 अभय तिवारी (17) (दोनों सगे भाई)
👉 अभिषेक मिश्रा (24) (मामा का बेटा, HDFC बैंक मऊगंज ब्रांच में क्लर्क)

कैसे हुआ हादसा?
रविवार सुबह तीनों नहाने गए। इसी दौरान अभिषेक गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने दोनों भाई कूदे, लेकिन गहराई का अंदाजा नहीं था। देखते-देखते तीनों डूब गए। गांववालों ने जब तक देखा, तब तक देर हो चुकी थी।

गांव में मचा कोहराम — पोस्टमॉर्टम के बाद सौंपे गए शव

  • तीनों की चीख-पुकार सुनकर गांववाले मौके पर दौड़े। पुलिस आई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव निकाले गए। पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को शव सौंपे गए।
  • अमन और अभय बारहवीं के छात्र थे। पिता अनिल तिवारी पेशे से रजिस्ट्री लेखक हैं।
  • अभिषेक मिश्रा HDFC बैंक में क्लर्क था। शनिवार को ड्यूटी के बाद बुआ के घर आया था।

अचानक तीन जवान बेटों की मौत से परिवार में मचा कोहराम
एक ही घर के दो बेटे और भांजा — एक साथ जाते देख पूरा गांव फूट-फूटकर रो पड़ा। परिजन बेसुध। मां-बाप की हालत देख हर आंख नम।

करीब दो घंटे बाद शवों को नदी से निकाला जा सका।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन बदहवास हो गए।
परिजन तीनों को लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे।
अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए गए।
अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए गए।

Related Topics

Latest News