REWA : कुल्हाड़ी से हमला कर युवक की हत्या : नशे की हालत में युवक कर रहा था हंगामा, तभी लकड़ी चीर रहे आरोपी ने कर दिया कुल्हाड़ी से प्रहार, तड़प-तड़प कर मौत

 

REWA : कुल्हाड़ी से हमला कर युवक की हत्या : नशे की हालत में युवक कर रहा था हंगामा, तभी लकड़ी चीर रहे आरोपी ने कर दिया कुल्हाड़ी से प्रहार, तड़प-तड़प कर मौत

रीवा जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत भीर गांव में कुल्हाड़ी से हमला कर युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक नशे की हालत में युवक हंगामा कर रहा था। तभी लकड़ी चीर रहे आरोपी ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। वारदात के बाद युवक की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने थाना पुलिस को अवगत कराया।

पिता की हरकत से SP से लेकर कलेक्टर तक सब परेशान : पति पत्नी में अनबन, इंश्योरेंस कंपनी से एक लाख का बीमा क्लेम निकालने पिता ने जिंदा बेटी को बताया मृत

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आला-अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद एफएसएल यूनिट को मौके पर भेजा गया। जहां फॉरेंसिक टीम ने घटना के साक्ष्य जुटाए है। इधर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बीमार चल रहे NSG ब्लैक कमांडो का उपचार के दौरान एक दिन पहले निधन : घर में मची चीख-पुकार, अंतिम विदाई देने उमड़ा जन सैलाब

मऊगंज एसडीओपी शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच रामवतार साकेत पिता कुम्हारे (42) निवासी भीर गांव में नशे की हालत में ​शोर-शराबा करते हुए हंगामा कर रहा था। वहीं पास में लकड़ी चीर रहे आरोपी अवधेश साहू (45) ने विरोध किया। लेकिन मृतक नहीं शांत हुआ। ऐसे में गुस्से में आकर अवधेश साहू ने कुल्हाड़ी मार दी।

मोहनिया घाटी प्रोजेक्ट में 60% का काम पूरा : सिर्फ 1900 मीटर का काम बचा, फरवरी 2022 के अंत तक पूरा करने का प्रयास

जहां सिर पर गंभीर चोट लगने से रामवतार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही नईगढ़ी थाना प्रभारी एसआई लखन मरकाम स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंच गए। तभी घेराबंदी कर गांव से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। चर्चा थी कि दोनों के बीच पुराना विवाद था। प्रथम द्रष्टवा शराब पीने के बाद विवाद होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। अब नईगढ़ी पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।

हत्या का संदेह : निमंत्रण कार्यक्रम में शामिल होने निकला युवक हाईवे के किनारे मिला लहूलुहान, संजय गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

एफएसएल टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

दिन दहाड़े गांव में वारदात से सनाका खींच गया। जिसकी जानकारी पुलिस के​ वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। ऐसे में जिला मुख्यालय से एफएसएल टीम को मौके पर भेजा गया। जहां फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं। घटनास्थल की जांच में लकड़ियों में खून के छींटे मिले हैं। जमीन पर भी खून मिला है। यहां से सभी साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं।

Related Topics

Latest News