कोरोना में नौकरी के साइड इफेक्ट : ऑनलाइन गेम ने टीचर को बनाया भिखारी, YouTube से देखकर छापे 4 लाख के नकली नोट, दो आरोपी गिरफ्तार

 

कोरोना में नौकरी के साइड इफेक्ट : ऑनलाइन गेम ने टीचर को बनाया भिखारी, YouTube से देखकर छापे 4 लाख के नकली नोट, दो आरोपी गिरफ्तार

MP NEWS : खरगोन पुलिस ने नकली नोट छापने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार रात शास्त्री नगर स्थित ऐडू की मल्टी से राकेश उर्फ प्रकाश जाधव (32) और विक्की उर्फ विवेक (25) को पकड़ा गया। जांच में सामने आया है कि मास्टर माइंड राकेश है। राकेश खरगोन, नीमच, मंदसौर और शिवपुरी के ITI कॉलेज में संविदा पर नौकरी कर चुका है। कोविड टाइम में उसकी नौकरी चली गई। फ्री रहने‎ के दौरान उसे ऑनलाइन गेम खेलने‎ की आदत लग गई। इसी लत ने उसे 4 से 5 लाख रुपए का कर्जदार बना दिया।

कर्ज चुकाने के लिए दिमाग में नकली‎ नोट छापने की बात आई तो‎ यू-ट‌यूब से इसका तरीका सीखा‎ और काम शुरू कर दिया। वह B.sc के साथ ही मैकेनिकल और कम्प्यूटर‎ में ITI पास है। SP धर्मवीर सिंह के मुताबिक, राकेश टेक्नीकली स्किल्ड आदमी है। स्कैनर, कलर प्रिंटर की मदद से हूबहू असली की तरह दिखने वाले नोट छापता था। खरगोन पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसके पास से 4‎ लाख 3 हजार 850 रुपए के नकली‎ नोट जब्त किए गए। पूछताछ में बताया कि 1 साल से ये काम कर रहा है। अब तक 8 लाख रुपए के नकली नोट बाजार में चला चुका है।‎ नकली नोट चलाने के लिए 8 लोगों‎ की एक अलग टीम काम करती है।‎ उन्हें 2 हजार के असली नोटों के‎ बदले 5 हजार के नकली नोट दिए‎ जाते थे।‎

449 नकली नोट जब्त

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50, 200, 500 और 2000 रुपए के 449 नकली नोट जब्त किए हैं। प्रकाश जाधव मूल रूप से धुलकोट (खरगोन) का रहने वाला है। अभी शास्त्री नगर मोहल्ले में रह रहा है। रमेश नाले के पास बरुड का रहने वाला है, लेकिन अभी रुद्रेश्वर कॉलोनी में रह रहा है।

ऐसे छापते थे नोट, डिमांड के हिसाब से बदलते थे ठिकाना

नकली नोट छापने के लिए 85 से 90 ग्राम का ए-4 साइज पेपर यूज करते थे, ताकि नोट का वजन असली के बराबर हो। आसानी से पहचान न हो, इसके लिए नोट में निर्धारित स्थान पर हरी चमकीली पन्नी भी लगाते थे। नोट चलाने के लिए मुख्य रूप से ग्रामीण इलाकों या पेट्रोल पंप का चयन करते थे। खरगोन, सेंधवा या पीथमपुर में जहां डिमांड होती, वहीं जाकर किराए से मकानों में नकली नोट छापने का काम करते थे। इस काले कारोबार में और भी कई लोगों के शामिल होने की आशंका है।

MP NEWS MP NEWS NOW LIVE NEWS REWA NEWS MEDIA MP LATEST NEWS MP BREAKING NEWS CRIME NEWS RAPE NEWS NEWS LIVE LATEST MP NEWS

Related Topics

Latest News