रीवा में दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार ऑटो ने 9 साल की बच्ची को कुचला, सिर धड़ से अलग, मौके पर मौत

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा ज़िले से शुक्रवार शाम एक ह्रदयविदारक हादसा सामने आया। चोरहटा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ऑटोरिक्शा ने रोड क्रॉस कर रही 9 साल की मासूम बच्ची को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बच्ची का सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
घटना शाम के समय चोरहटा थाना क्षेत्र के नहर के पास हुई। मीनाक्षी नाम की बच्ची अपने पिता रामलाल बंसल के साथ सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने दोनों को टक्कर मार दी। ऑटो की चपेट में आने से मीनाक्षी बुरी तरह घायल हुई और सिर धड़ से अलग हो गया।
ऑटो चालक फरार
हादसे के बाद ऑटो ड्राइवर मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। चोरहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को संजय गांधी अस्पताल (SGMH) भिजवाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
पुलिस जुटी जांच में
पुलिस ने अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसकी पहचान के लिए घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने कुछ संदिग्ध ऑटो को भी हिरासत में लिया है और ड्राइवर की तलाश जारी है।
अस्पताल में मचा कोहराम
संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ डॉ. अलख प्रकाश ने जानकारी दी कि बच्ची को मृत अवस्था में लाया गया था। सिर धड़ से पूरी तरह अलग हो चुका था। बच्ची के शव को देख कर अस्पताल में मौजूद परिजन और स्थानीय लोग फूट-फूट कर रोने लगे।
स्कूल में भी मातम
मीनाक्षी गांव के शासकीय स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती थी। पिता रामलाल बंसल मजदूरी करते हैं और मां हाउस वाइफ हैं। उसका एक 3 साल का छोटा भाई वेद भी है। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।
न्याय की मांग
परिजनों और गांव वालों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार किया जाए और बच्ची को न्याय दिलाया जाए।