सोहागी घाटी में हादसा: कंट्रोल खोया ट्रेलर, सड़क पर बिखरी पुट्टी, 1 की मौत, 1 जख्मी!

 
DFDF

रीवा। शनिवार सुबह रीवा-प्रयागराज नेशनल हाईवे-30 स्थित सोहागी घाटी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पुट्टी से लदा ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में क्लीनर की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है।

हादसा इतना भीषण था कि ट्रक की केबिन में दोनों फंस गए। सूचना मिलते ही सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला पुलिस बल और रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया और दोनों घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया।

मृतक की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले क्लीनर का नाम मोनू राय (30 वर्ष), निवासी मऊ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वहीं ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।

हादसे के कारण का अब तक खुलासा नहीं

हादसे का कारण फिलहाल साफ नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि चालक ट्रक पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया

ट्रक में भरी पुट्टी सड़क पर बिखर गई, जिससे घाटी मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस ने शव का संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सूचना दे दी है।

पुलिस का बयान

सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि —
"सुबह 6:30 बजे सूचना मिली थी कि रीवा से प्रयागराज जा रहा ट्रक घाटी में पलट गया है। मौके पर पहुंचने पर देखा कि ट्रक की केबिन में दो लोग फंसे थे। जेसीबी की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, दूसरा गंभीर घायल है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।"

Related Topics

Latest News