रीवा के गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद 5 महिलाओं की बिगड़ी तबीयत, परिजन बोले- हाथ-पैर भी हिला नहीं पा रही

रीवा के गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद पांच महिलाओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सभी का शुक्रवार को ऑपरेशन हुआ, शनिवार सुबह वे बेसुध हो गईं। दो की हालत गंभीर है, उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।
अस्पताल प्रशासन का कहना है ये दवा का साइड इफेक्ट हो सकता है। हालांकि, सभी महिलाएं फिलहाल खतरे से बाहर हैं। वहीं, महिलाओं के परिजन का कहना है कि वे हाथ-पैर भी हिला नहीं पा रही हैं। पूरी तरह से शून्य हो गई हैं।
परिजन बोले- ऑपरेशन के कुछ देर बाद बेसुध हुईं
महिलाओं के परिवार वाले काफी परेशान हैं। शाहिद अली ने बताया, भतीजी का ऑपरेशन हुआ था। डिलीवरी के बाद सब कुछ ठीक था, लेकिन सुबह से वह बेसुध पड़ी है। कुछ बोल नहीं रही। बाकी महिलाओं की भी यही हालत है। चुरहट से आए अंबुज गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी ऑपरेशन के बाद ठीक थी, लेकिन अब पूरी तरह शून्य हो गई हैं, हाथ-पैर तक नहीं हिला पा रहीं।
दवा में गड़बड़ी की आशंका
अस्पताल में इस घटना से हड़कंप मच गया है। डॉक्टरों की टीम जांच कर रही है कि यह किसी दवा का साइड इफेक्ट है या कोई अन्य कारण जिम्मेदार है। अस्पताल अधीक्षक राहुल मिश्रा ने बताया, मामले की जांच के लिए अलग-अलग विभागों की डॉक्टरों की टीम काम कर रही है। ड्रग्स में डिफॉल्ट (दवा में गड़बड़ी) की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, शुक्रवार को कुल 7-8 डिलीवरी हुई थी। इनमें से 5 को समस्या हुई। गर्भवती महिलाओं को 3-4 दिन पहले भर्ती कराया गया था। सभी का ऑपरेशन शुक्रवार शाम से लेकर देर रात के बीच हुआ। सभी नवजात ठीक हैं। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक प्रसूताओं को डिलीवरी के समय में दिए जाने वाले इंजेक्शन और बॉटल ही लगाए गए थे। कौन सा ड्रग घातक साबित हुआ या लापरवाही कहां और किससे हुई, इसकी जांच रिपोर्ट अगले 24 से 48 घंटे में दी जाएगी।