रीवा में दिल दहलाने वाली वारदात : उधारी के 20 रुपए पर खूनी तांडव! 9वीं की बच्ची को मूसल से मार डाला, फिर आरोपी ने की खुदकुश

रीवा जिले के मनगवां थाना इलाके के बेला गांव में सोमवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां 22 साल के छोटेलाल कोल ने 9वीं में पढ़ने वाली बूटी वर्मा (14) की खलबट्टे के मूसल से बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने खुद पेड़ पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
उधारी के किराना सामान पर खूनी खेल!
जानकारी के मुताबिक, बूटी का परिवार घर में ही किराने की दुकान चलाता था। रविवार रात आरोपी ने बच्ची के घर पर खाना खाया और रात में उधारी को लेकर दोनों में विवाद हुआ। इसी बात पर आगबबूला होकर आरोपी ने खलबट्टे के मूसल से छात्रा के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए।
दादा श्यामलाल वर्मा ने बताया — "मैं पानी भरने गया था। लौटकर देखा तो छोटे पोती का गला पकड़कर सिर पर मूसल मार रहा था। खून बह रहा था। जैसे ही मैं दौड़ा, मुझे धक्का मारकर भाग निकला।"
पेड़ पर फंदे पर लटका मिला आरोपी
गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के कुछ देर बाद छोटेलाल का शव भी पेड़ पर फंदे से लटका मिला।
SDOP बोले- प्रेम प्रसंग नहीं, उधारी का झगड़ा वजह
SDOP उमेश प्रजापति ने बताया — "घटना प्रेम-प्रसंग नहीं, बल्कि उधारी को लेकर विवाद का नतीजा है। आरोपी बीती रात बच्ची के घर खाने भी गया था। घटना की पूरी जांच की जा रही है।"
गांव में पसरा मातम, परिजन सदमे में
वारदात के बाद पूरे बेला गांव में मातम पसरा है। बूटी के घर में कोहराम मच गया। मां-बाप और दादा-दादी बेसुध हैं। ग्रामीण दहशत में हैं कि कोई कैसे इतनी दरिंदगी कर सकता है।