रीवा में बदले की आग ने ली महिला की जान : बाइक चढ़ाकर बेरहमी से मारा, दो गंभीर

 
dfg

रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के पहाड़िया गांव में गुरुवार देर रात बदले की खौफनाक वारदात सामने आई। गांव के एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते भीड़ पर तेज रफ्तार बाइक चढ़ा दी। इस घटना में श्यामकली पाल (55) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रचना पाल और सुनीता पाल गंभीर रूप से घायल हो गईं।

कैसे हुई घटना — चोरी की शिकायत बनी खूनी वारदात की वजह
पाल परिवार में 17 मई को शादी समारोह होना था। 14 मई को तिलक कार्यक्रम के दौरान चोरी की आशंका पर पाल परिवार ने गांव के कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत की थी। इसी बात से खफा आरोपियों ने बुधवार रात घर में घुसकर पहले अनूप कुमार पाल पर पत्थर से हमला किया। जब परिवार के बाकी सदस्य दौड़े, तो आरोपी अजय पाल ने तेज रफ्तार बाइक भीड़ पर चढ़ा दी।

इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया। हालात काबू में करने के लिए डीएसपी हिमाली पाठक के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

आरोपी भी घायल, अस्पताल में भर्ती
हमले के बाद बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे आरोपी अजय पाल भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे भी संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पुलिस कर रही जांच, नामजद आरोपी
मृतका के बेटे आलोक पाल ने बताया कि हमले में गांव के ही हीरालाल पाल, अजय पाल, उमेश पाल सहित कई लोग शामिल थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घायलों की हालत स्थिर
अस्पताल के सीएमओ डॉ. अलख प्रकाश पांडेय ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है और स्थिति अब स्थिर है। डॉक्टरों की निगरानी में लगातार इलाज किया जा रहा है।

Related Topics

Latest News