Rewa News : 30 नवम्बर को रीवा-गोविंदगढ़ रेल लाइन का उद्घाटन, दौड़ने लगेगी स्पेशल ट्रेन
पश्चिम मध्य रेलवे मण्डल ने जारी किया नोटिफिकेशन
रीवा-गोविंदगढ़ के बीच एक स्पेशल ट्रेन शुरू हो रही है जिसका उद्घाटन 30 नवम्बर को किया जाएगा। जबकि अगले दिन यानी 1 दिसम्बर से यह स्पेशल ट्रेन अपने नए टाइम टेबल के साथ रीवा- गोविंदगढ़ के बीच एक फेरा के लिए चलाई जाएगी। बताया गया है कि ललितपुर- सिंगरौली रेल लाइन पर अब रीवा के बाद गोविंदगढ़ तक 20 किलोमीटर की लाइन बिछाने के साथ ही इसका सीआरएस 29 दिसम्बर 2023 को किया गया था।
जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि जल्द ही यहां से ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा लेकिन 11 माह बाद 30 नवम्बर से गोविंदगढ़-रीवा पीएसपीसी स्पेशल के संचालन को लेकर रेलवे बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। पश्चिम-मध्य रेलवे सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस नई स्पेशल ट्रेन का इनारगरल रन समारोह के साथ 30 नवम्बर को दोपहर 1 बजे रीवा रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। जिसे उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जा सकता है।
फिलहाल यह ट्रेन 08211-08212 के रूप में चलेगी। जबकि 1 दिसम्बर से इसकी समय सारिणी बदल दी जाएगी और यह ट्रेन अपने नए शेड्यूल के अनुसार आगामी दिनों तक चलती रहेगी। फिलहाल दोपहर 1 बजे गोविंदगढ़ के लिए रवाना होने वाली ट्रेन अपने अगले स्टेशन सिलपरा 1.20 बजे पहुंचेगी जहां 5 मिनट के ठहराव के बाद गोविंदगढ़ के लिए रवाना होकर 2 बजे गोविंदगढ़ पहुंचेगी।