Rewa : कलयुगी पुत्र ने पिता की पत्थर से कुचलकर की निर्मम हत्या, बहन ने किसी तरह भागकर बचाई अपनी जान

 
ghbn

रीवा के गुढ़ में एक बेटे ने अपने ही पिता की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी ने पहले अपने पिता को लाठी से पीटा और फिर पत्थर से कुचल दिया। आरोपी ने बहन के ऊपर भी जानलेवा हमला करने की कोशिश की। जिसे वहां मौजूद ग्रामीणों ने बचाया। घटना गुढ़ थाना क्षेत्र के कुआरी गांव की है। जहां कलयुगी बेटे ने छोटी सी बात पर अपने पिता को मरते दम तक मारा और मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी अनिल साकेत नशे का आदी है। जिसका पिता रामाश्रय साकेत से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। पहले दोनों के बीच बहस हुई। जिसके बाद अनिल साकेत ने पिता पर हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में रामाश्रय साकेत को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कुछ ही घंटे बाद उसकी मौत हो गई। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। थाने में हत्या का मामला पंजीबद्ध किया गया है। फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

भाई ने पापा को पीट-पीटकर मार डाला
ज्योति साकेत ने बताया कि भाई अनिल साकेत पिछले दो-तीन दिनों से इसी तरह नशे में रहता था। पापा रामाश्रय साकेत चुप-चाप खाट पर लेटे हुए थे। पापा भी कभी-कभार थोड़ा बहुत पीते थे। घटना के पहले उन्होंने भी थोड़ी शराब पी रखी थी। भाई नशे की हालत में पापा की खाट के पास जाकर बार-बार हंगामा कर रहा था। पापा को इस बात पर गुस्सा आ गया। उन्होंने भाई को गाली बक दी और दूर जाने के लिए कहा। इतने भी भाई ने पापा को 4-5 थप्पड़ जड़ दिए। मैं बीच-बचाव के लिए मौके पर पहुंची। मैंने फटकार लगाते हुए कहा कि ये क्या-क्या रोज-रोज का तमाशा लगा रखा है। नशा करोगे और फिर हंगामा करोगे।

इतना सुनते ही भाई मुझ पर आग बबूला हो गया। वो मुझे पीटने के लिए मेरे पीछे डंडा लेकर भागा। पापा दौड़कर आए और उन्होंने मुझे बचाया। पापा ने भाई को कसकर पकड़ लिया और उसके हाथ से डंडे को छीनने की कोशिश करने लगे। इतने में भाई ने पापा पर लाठी-डंडे की बौछार शुरू कर दी। उन्हें लगातार मरते दम तक पीटा। उन्होंने भागने की कोशिश भी की लेकिन भाई ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इतने में भी मन नहीं भरा तो पत्थर पटककर जान से मार दिया।

परिजन बोले- आरोपी मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ,कड़ी सजा मिले
मृतक के मामा गोकुल प्रसाद साकेत ने बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद भागने की फिराक में था। लेकिन सभी ग्रामीणों ने मिलकर उसे पकड़ लिया। फिर रस्सी के सहारे उसे पेड़ पर बांध दिया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुंची। जहां पहुंचकर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी-डंडे भी जब्त किए हैं। आरोपी मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ्य है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि उसने पागलपन के चलते घटना को अंजाम दिया है। हां वो नशे का आदी है और आपराधिक सोच का व्यक्ति है। वो बहन ज्योति को मना कर रहा था कि भाभी के कमरे में मत जाया करो। बड़ा भाई दिल्ली में रहकर नौकरी करता है। इसलिए ज्योति रात में अपनी भाभी के कमरे में ही सो जाया करती थी। इस बात को लेकर आरोपी बहन से भी झगड़ा करता था। अब हम चाहते हैं कि इसे अधिक से अधिक सजा मिले। जिला से बाहर निकलेगा तो अपनी बहन और भाभी के लिए भी खतरा पैदा कर सकता है।

Related Topics

Latest News