Rewa News : रीवा नगर निगम का बड़ा एक्शन, 90 पुलिसकर्मी और 50 महिला पुलिस बल की तैनाती में बस्ती पर चला बुलडोजर

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। शहर के निराला नगर गेट के पास बनी बस्ती में मंगलवार सुबह नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान करीब 100 से अधिक कच्चे-पक्के मकानों को तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी टीम ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर करीब 90 पुलिसकर्मियों की तैनाती की, जिसमें 50 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल रहीं। सभी जवान सुरक्षा जैकेट और हेलमेट से लैस थे।
पूर्व में दी गई थी नोटिस — निगम का दावा
नगर निगम अतिक्रमण शाखा प्रभारी सुखेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई पूर्व में कई बार नोटिस देने के बाद की गई है। स्थानीय निवासियों को घर खाली करने के लिए समय दिया गया था। साथ ही कार्रवाई से पहले लोगों को सामान निकालने की मोहलत दी गई और निगम की टीम ने लोगों की मदद भी की।
शांति से चला अभियान — पुलिस का दावा
कोतवाली थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि अब तक किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ है। लोग स्वेच्छा से अपने घर खाली कर रहे हैं। बावजूद इसके किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया।
स्थानीय लोगों का आरोप — बिना नोटिस तोड़ी बस्ती
हालांकि स्थानीय निवासियों ने नगर निगम पर आरोप लगाया कि उन्हें किसी प्रकार की पूर्व सूचना या नोटिस नहीं दिया गया। विष्णु बंसल नामक निवासी ने बताया कि अचानक कार्रवाई से बस्ती के लोग दहशत में आ गए। उनका कहना था कि प्रशासन को पहले सूचना देनी चाहिए थी ताकि वैकल्पिक व्यवस्था की जा सके।
अधिकारियों की मौजूदगी
कार्रवाई के दौरान टीआई ऊषा सोमवंशी, टीआई संतोष पंद्रे, विश्वविद्यालय थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा सहित नगर निगम और पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। नगर निगम का कहना है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान आगामी दिनों में भी अन्य क्षेत्रों में जारी रहेगा।