Rewa News : रीवा में 1200 सीसी कोरेक्स पकड़ी, दो तस्कर धराए, लग्जरी कार से कर रहे थे तस्करी

 
DCVV

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। रीवा। जिले की चोरहटा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1200 सीसी प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप (कोरेक्स) बरामद की है। साथ ही तस्करी में लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक ये खेप उत्तर प्रदेश के बनारस से सिरमौर होते हुए रीवा पहुंचाई जा रही थी।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक लग्जरी कार में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोक लिया। तलाशी के दौरान 1200 सीसी नशीली कोरेक्स बरामद की गई।

गिरफ्तार तस्कर
पुलिस ने मौके से वतन प्रजापति (निवासी प्रयागराज) और अनिकेत सिंह (निवासी अमहिया, रीवा) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक का बयान
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि रीवा जिले में लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पिछले तीन दिनों में रीवा पुलिस की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है।

Related Topics

Latest News