Rewa News : पुरानी रंजिश को लेकर युवक को चाकू मारने वाले फरार चल रहे 6 आरोपी गिरफ्तार, हत्या करने आए थे बदमाश
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा/भोपाल। रीवा में युवक के पेट में चाकू मारकर जानलेवा हमला करने वाले सभी 6 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। यह सभी वारदात के बाद से फरार चल रहे थे। जानकारी के मुताबिक रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी तालाब में बदमाशों ने शुक्रवार शाम 5 बजे एक युवक को चाकू मार दिया था। युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। घायल विक्रम पिता रामसुयश चौधरी (22) चोरहटा थाना अंतर्गत नई बस्ती निवासी का रहने वाला है। वह अपने जीजा के साथ साई मंदिर के पास गया था। वहां से घूमने के लिए रानी तालाब चला गया। रामसुयश ने पुलिस को बताया कि सभी लोग नकाब पहनकर आए थे। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उन लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी।
छुट्टी के बाद शहर आया था
बताया गया कि युवक गांव से बस में सवार होकर रीवा आया था, जहां से वह अपने मामा की बाइक लेकर घूमने निकला था। रामसुयश आईटीआई कम्प्लीट कर एक एजेंसी में काम करता था, उसे हार्निया हो गया था। कुछ समय पहले ही उसका ऑपरेशन हुआ था। इस वजह से वह छुट्टी पर था। शहर वापस आते ही उसके साथ वारदात हो गई।
हत्या करने आए थे बदमाश
थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि घटना के बाद हमने तत्परता से आरोपियों के संबंध में जानकारी इकट्ठा की। मुखबिर से सूचना मिली थी कि चाकूबाजी के आरोपी कल्लू बंसल,चोबा बंसल और राजीब बंसल गुढ़ चौराहे के पास के रहने वाले हैं। जो अभी नया तालाब के पास मौजूद हैं। तत्काल पुलिस टीम भेजकर घेराबंदी की गई। मौके से तीनों सन्देहियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। जहां कल्लू बंसल,राजीब बंसल और चोबा बंसल ने अपने तीन अन्य साथी तमस बंसल,अभिषेक साकेत और गौरव बंसल के साथ मिलकर वारदात करनी स्वीकार की। सभी 6 बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुलिस थाने लाया गया। पूछताछ में पता चला कि पहले तो विक्रम चौधरी के साथ लात-घूसे से मारपीट की गई। इसके बाद कल्लू उर्फ कविराज बंसल और आशीष उर्फ चोबा बंसल ने विक्रम चौधारी की हत्या कर देने की नीयत से चाकू उसके पेट में चाकू मार दिया। चाकू विक्रम के पेट में धंस गया। जबकि दूसरा चाकू आशीष उर्फ चोबा बंसल ने नया तालाब के पास कबाड़ की दुकान में छिपा दिया। सभी 6 बदमाशों को घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।