Rewa News : प्रार्थना हॉस्पिटल में दवाई के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप, मरीज के परिजनों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया साझा

रीवा के प्रार्थना अस्पताल में दवा वितरण को लेकर मरीज के परिजनों और अस्पताल कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ। मरीज के परिजन ने दवाई के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसकी शिकायत की है।
बुधवार शाम की इस घटना का वीडियो गुरुवार को सामने आया। वीडियो में अस्पताल का कर्मचारी अपनी गलती स्वीकार करता नजर आ रहा है। मरीज के परिजन अमित मिश्रा के अनुसार यह घटना दो मरीजों के साथ हुई। उन्होंने बताया कि रसीद में दवाई की मात्रा अधिक लिखकर पूरे पैसे वसूले गए, लेकिन दवाई कम मात्रा में दी गई।
परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने अस्पताल में शिकायत की, तो महिला डॉक्टर ने दवा काउंटर पर बैठे व्यक्ति को बुलाकर केवल दिखावे के लिए डांट लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मिश्रा ने बताया कि उनके सामने अन्य मरीजों के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया गया। उनके पास सभी बिल और दस्तावेजी प्रमाण मौजूद हैं, जो दवाइयों की कम मात्रा देने और ज्यादा बिलिंग को साबित करते हैं।
दूसरी ओर, अस्पताल प्रबंधन की तरफ से डॉक्टर सोनल अग्रवाल ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि अस्पताल में किसी के साथ धोखाधड़ी नहीं की जाती।