Rewa News : आबकारी टीम और ग्रामीणों में छापे के दौरान भिड़ंत, शराब ठेकेदार की साजिश का आरोप, हंगामा

 
sdgg

रीवा में छापा डालने गई आबकारी की टीम और स्थानीय रहवासियों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। जहां दोनों पक्षों से काफी देर तक बहसबाजी होती रही। आबकारी की टीम जहां अवैध शराब की सूचना पर कार्रवाई करने के लिए गई थी। वहीं विवाद के बीच छापे के बाद भी कुछ न मिलने पर टीम वापस लौट आई।

बिना सूचना घर में घुसने के लगा आरोप
वहीं दूसरी तरफ गणेश सिंह नाम के व्यक्ति ने शराब ठेकेदार के इशारे पर बिना पुख्ता सूचना घर में घुसने के आरोप लगाए हैं। वहीं छापे के बाद भी घर में कुछ न मिलने की बात बताई है। बताया गया कि बुधवार दोपहर महिला आबकारी उपनिरीक्षक के नेतृत्व में टीम मढ़ी गांव में छापा मारने पहुंची। इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
  

दरअसल मनगवां थाना क्षेत्र के मढ़ी गांव में बुधवार को अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलने पर टीम छापामार कार्रवाई करने पहुंची। आबकारी विभाग की टीम पर आरोप लगाते हुए गणेश सिंह ने अपने घर में घुसने पर आपत्ति जताई।

गणेश सिंह ने शराब ठेकेदार के इशारे पर कार्रवाई करने के आरोप लगाते हुए तलाशी के लिए कागजात की पेशकश की। जिसके बाद गहमा गहमी की स्थिति निर्मित हो गई। गणेश सिंह ने आबकारी विभाग पर सह देकर जगह-जगह अवैध शराब बिकवाने के आरोप भी लगवाए। हालांकि आबकारी विभाग की तरफ से जब अधिकारी मनोज कुमार बेलवंशी से इस बारे में दो बार पूछा गया तो आरोपों को निराधार बताते हुए उन्होंने अभी पूरे मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Related Topics

Latest News