Rewa News : वेकेशन वैली वाटर पार्क में सिक्योरिटी गार्ड्स ने परिवार पर किया हमला, पीड़ितों ने पुलिस की लापरवाही पर जताई नाराजगी, FIR दर्ज न होने पर DIG से की शिकायत

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। रीवा-सतना सीमा पर स्थित वेकेशन वैली वाटर पार्क में सिक्योरिटी गार्ड्स द्वारा रेस्टोरेंट संचालक और उनके परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के अनुसार, रेस्टोरेंट संचालक परिणय चौधरी और उनके परिवार के सदस्य शुक्रवार को अपने भतीजे सारांश जोहरी का जन्मदिन मनाने के लिए बेला स्थित वेकेशन वैली वाटर पार्क गए थे। उन्होंने एंट्री फीस देकर पार्क में प्रवेश किया और नहाने से पहले अपने सामान को सुरक्षित स्थान पर रख दिया। कुछ देर बाद जब उन्होंने अपने सामान की जांच की, तो पाया कि सभी सामान—जरूरी कागजात, मोबाइल, पैसे—भीगे हुए थे।
इस पर परिणय चौधरी की पत्नी ने वाटर पार्क प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन प्रबंधन से कहासुनी हो गई। इसी दौरान, ब्लैक टी-शर्ट पहने सिक्योरिटी गार्ड्स ने डंडों से हमला कर दिया। महिलाओं और बच्चों तक को नहीं बख्शा गया; सभी को लाठी-डंडों से पीटा गया। जैसे-तैसे जान बचाकर भागे तो गेट पर दोबारा अभद्रता की गई।
परिवार जब रामपुर बघेलान थाने पहुंचा, तो वहां मौजूद सहायक उप निरीक्षक ने कहा कि थाना प्रभारी मौजूद नहीं हैं, FIR नहीं लिख सकते। इसके बाद परिजन शनिवार को दोपहर में रेस्टोरेंट संचालक की बहू, बच्चे, महिलाएं सभी डीआईजी ऑफिस पहुंचे और आपबीती सुनाई।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
रेस्टोरेंट संचालक परिणय चौधरी और उनकी रिश्तेदार सुगंधा श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को वे बेला स्थित वेकेशन वैली वाटर पार्क गए थे। सभी ने एंट्री फीस देकर प्रवेश किया और नहाने से पहले सामान सुरक्षित स्थान पर रख दिया। जब कुछ देर बाद सामान देखने पहुंचे तो सारा सामान—जरूरी कागजात, मोबाइल, पैसे भीगे हुए मिले।
परिणय चौधरी की पत्नी ने जब वाटर पार्क प्रबंधन से शिकायत की, तो कहासुनी हो गई। उसी दौरान ब्लैक टी-शर्ट पहने सिक्योरिटी गार्ड्स ने डंडों से हमला कर दिया।
महिलाओं और बच्चों पर भी हमला:
सुगंधा श्रीवास्तव ने बताया कि गार्ड्स ने महिलाओं और मासूम बच्चों तक को नहीं छोड़ा। सबको लाठी-डंडों से पीटा गया। जैसे-तैसे जान बचाकर भागे तो गेट पर दोबारा अभद्रता की गई।
पुलिस थाने में FIR नहीं लिखी गई:
परिवार जब रामपुर बघेलान थाने पहुंचा तो वहां मौजूद सहायक उप निरीक्षक ने कहा कि थाना प्रभारी मौजूद नहीं हैं, FIR नहीं लिख सकते। इसके बाद परिजन शनिवार को दोपहर में रेस्टोरेंट संचालक की बहू, बच्चे, महिलाएं सभी डीआईजी ऑफिस पहुंचे और आपबीती सुनाई।
वाटर पार्क प्रबंधन का बयान:
जब इस मामले में मीडिया द्वारा वाटर पार्क प्रबंधन से संपर्क किया गया, तो उन्होंने मारपीट के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और उन्हें निराधार बताया।
डीआईजी ने जांच के निर्देश दिए:
डीआईजी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि शिकायत मिली है। मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित परिवार की मांग:
परिवार ने मारपीट, अभद्रता और पुलिस की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना में रेस्टोरेंट संचालक, उनकी पत्नी, बेटा सारांश, छोटा भाई, उसकी पत्नी और छोटे बच्चे घायल हुए हैं। मामले को लेकर क्षेत्र में प्रशासनिक लापरवाही और निजी सुरक्षा कर्मियों की मनमानी पर भी सवाल उठ रहे हैं।