Rewa News : रीवा में भू-माफियाओं पर कहर! निगम कमिश्नर की अगुवाई में चला बुलडोजर, अवैध कॉलोनियों का किया सफाया, माफिया मैदान छोड़ भागे!

 
ASFDF

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। रीवा शहर में भू-माफियाओं पर आखिरकार प्रशासन ने सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है। शहर के अलग-अलग इलाकों में अवैध प्लॉटिंग और कॉलोनी विकसित कर रहे माफियाओं की करतूतें अब उजागर होने लगी हैं। रविवार की सुबह नगर निगम कमिश्नर खुद अपनी टीम के साथ अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ मैदान में उतरे। 

सूत्रों के मुताबिक, भू-माफिया सड़क के नाम पर राखड़ डालकर खाली जमीन पर अवैध कॉलोनी बना रहे थे।

बिना नक्शा स्वीकृति और बिना अनुमति के बेतरतीब प्लॉट काटे जा रहे थे। इसी की सूचना मिलते ही नगर निगम और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। कमिश्नर ने मौके पर ही अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाने के निर्देश दिए। कुछ माफिया मौके से भाग निकले तो कुछ ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई रोकने की कोशिश भी की, लेकिन प्रशासन का बुलडोजर नहीं रुका।

कई अवैध सड़कें और प्लॉट किए गए जमींदोज।

नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि —
"शहर में किसी भी कीमत पर अवैध प्लॉटिंग नहीं होने दी जाएगी। नियम विरुद्ध कॉलोनी बसाने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। यह अभियान लगातार चलेगा।" कई भू-माफियाओं के नाम भी प्रशासन की लिस्ट में हैं, जिनके खिलाफ आने वाले दिनों में बड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।

Related Topics

Latest News