Rewa News : रिटायर्ड शिक्षक से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया

 
fbhfh

रीवा में रिटायर्ड शिक्षक से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखापाल को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया गया कि लेखापाल ने रिश्वत की यह रकम सेवानिवृत्त शिक्षक से अर्जित अवकाश का नगदीकरण बिल ट्रेजरी लगाने की एवज में मांगी थी। रायपुर कर्चुलियान में पदस्थ शिक्षा विभाग के लेखापाल के खिलाफ लोकायुक्त की टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि रिटायर्ड शिक्षक वीरेंद्र कुमार शर्मा निवासी ग्राम सुरसा खुर्द तहसील रायपुर कर्चुलियान ने लोकायुक्त कार्यालय आकर शिकायत की थी।

जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखापाल दयाशंकर अवस्थी उनके रिटायरमेंट के बाद अर्जित अवकाश का नगदीकरण का बिल ट्रेजरी लगाने की एवज में डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग रहे हैं। जिसकी पहली किस्त 50 हजार रुपए मांगी जा रही है।

शिकायतकर्ता की शिकायत को सत्यापित करने के बाद शुक्रवार दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर कर्चुलियान के सामने पार्किंग में 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए लेखापाल दयाशंकर अवस्थी को ट्रैप किया गया। लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार,प्रमेंद्र कुमार और राजेश खेड़े सहित 15 सदस्यीय टीम कार्यवाही में शामिल रही।

शिकायतकर्ता वीरेंद्र कुमार शर्मा ने दर्ज कराई थी शिकायत।

शिकायतकर्ता वीरेंद्र कुमार शर्मा ने दर्ज कराई थी शिकायत।

Related Topics

Latest News