Rewa News : रेलवे मोड़ के पास टी स्टॉल अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाला युवक गिरफ्तार

 
RYRY

रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेलवे मोड़ के पास अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले युवक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि घटना रेलवे मोड़ स्थित एक टी स्टॉल की है। जहां दो गुटों के विवाद में आरोपी कुलदीप सिंह ने बंदूक तान दी। विवाद की जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी फरार हो चुके थे।

बताया गया कि आरोपी कुलदीप सिंह बैकुंठपुर के बड़ी साव गांव का निवासी है। उसका 15 जनवरी को किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोपी ने होटल के अंदर ही युवक पर बंदूक तानी थी। आरोपी मारने की धमकी दे रहा था। इस घटना में सहयोगियों की भी तलाश की जा रही है। साथ ही पुलिस इस बात की भी जानकारी एकत्रित कर रही है कि आरोपी पिस्टल कहां से लेकर आया था।

Related Topics

Latest News