Rewa News : रुपए डबल करने की लालच देकर 50 लाख से ज्यादा की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 
sddg

रीवा पुलिस ने रुपए डबल करने की लालच देकर 50 लाख से ज्यादा की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो ठगी के पैसों से विदेश घूमता था। रीवा के चोरहटा थाना पुलिस ने आरोपी को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है। जिसे गिरफ्तार कर रीवा लाया गया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस आरोपी को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। जिससे ठगी के और भी कारनामों का खुलासा हो सके।

पुलिस के मुताबिक आरोपी नृपेंद्र तिवारी ने पहले अपने परिचितों को विश्वास दिलाया कि शेयर मार्केट में रूपए लगाकर दोगुना और तीन गुना ज्यादा कर देगा। लालच में पड़कर पांच लोगो ने लाखों रुपए की रकम उसके हाथों में सौंप दी। रुपए मिलने के बाद नृपेंद्र गायब हो गया। जिसके बाद खुद को ठगा जान कर पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। जो 8 माह बाद छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में मिला। पकड़े गए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। चोरहटा थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत ने बताया कि आरोपी ने 5 लोगों से 50 लाख रूपए से ज्यादा की ठगी की है। आरोपी ने शेयर मार्केट से रूपए दो गुना और तीन गुना करने की लालच देकर ठगी को अंजाम दिया। आरोपी ठगी के पैसों से विदेश घूमता था। आरोपी ने और किन-किन लोगो से ठगी की है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Related Topics

Latest News