Rewa News : हथियारों के सौदागरों को पुलिस ने दबोचा : पिस्टल कट्टा और जिंदा कारतूस हुए बरामद
रीवा. जिले में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 32 बोर की पिस्टल, एक कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी जिले में हथियारों की सप्लाई करते थे। इनमें से एक आरोपी हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा था और उस पर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित था।
कलेक्ट्रेट के पास अवैध हथियारों के सप्लायरों के होने की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने घेराबंदी कर अंशू उर्फ प्रखर शुक्ला पिता अनिल निवासी चाणक्यनगर और आकाश गौतम पिता नरेन्द्र निवासी इंदिरा नगर को पकड़ा।
दोनों को थाने लाकर पूछताछ की गई तो अवैध हथियारों के सप्लाई का खुलासा हुआ। पकड़े गए आरोपी बाहर से हथियार लाकर रीवा में बिक्री करते थे। आरोपियों ने करहिया के समीप एक पेड़ के नीचे हथियार छिपाकर रखे थे। उपनिरीक्षक अंकिता मिश्रा स्टाफ के साथ आरोपियों को लेकर करहिया पहुंचीं और निशानदेही पर एक 32 बोर की पिस्टल, एक कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए।
आरोपियों ने बिक्री के लिए अवैध हथियार छिपाकर रखे थे। आरोपी यह हथियार कहां से लेकर आते थे इसका खुलासा नहीं किया है। एक आरोपी अंशु शक्ला वर्ष 2022 से हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा था। जिले में हथियारो की सप्लाई करने वाले दो बदमाशों को पकड़ा गया है। उनके पास से कट्टा. पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद कर पूछताछ की जा रही है।
अनिल सोनकर, एएसपी रीवा