Rewa News : स्वतंत्रता दिवस के पहले पुलिस ने दिखाई सक्रियता, शातिर अपराधियों की धर पकड़ शुरू

 
cxgb

रीवा की सिटी कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर 15 फरार वारंटियों को धर दबोचा है। सिटी कोतवाली टीआई जय प्रकाश ने बताया कि विभिन्न मामलों के फरार वारंटियों को पकड़ा गया है। जिसमें लूट,चोरी,हत्या,420 और मारपीट समेत कई मामलों के आरोपी शामिल हैं। आरोपी लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरारी काट रहे थे।

टीआई जय प्रकाश पटेल के मुताबिक पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया। अपने मुखबिरों को सक्रिय किया। जिसके बाद से अपने सहयोगी स्टाफ के साथ 24 घंटे अभियान चलाया। मुखबिरों की सूचना और पुलिस बल की सक्रियता से सभी बदमाश पकड़े गए। 24 घंटे के अंदर दर्जन भर से अधिक वारंटियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से गिरफ्तार उन्हें जेल भेज दिया गया है।

आगामी दिनों में स्वतंत्रता दिवस का त्योहार है। शहर में शांति कायम रहे और लॉ एण्ड आर्डर का पालन सुनिश्चित ढंग से हो। जिसके लिए पुलिस अधिकारियों के आदेश और मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जा रहा है।

Related Topics

Latest News