Rewa News : रीवा में छेड़छाड़ के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट, बेल्ट से पिटाई का वीडियो वायरल

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पीटीएस चौराहे पर रविवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना का एक वीडियो सोमवार दोपहर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें युवक को बेल्ट से पीटते हुए साफ देखा जा सकता है।
क्या है मामला:
जानकारी के मुताबिक, एक महिला अपने पति और परिजनों के साथ सब्जी लेने बाजार गई थी। इसी दौरान शराब के नशे में धुत कुछ युवकों ने महिला के साथ अश्लील टिप्पणी कर दी। विरोध करने पर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। दोनों तरफ से लात-घूंसे, बेल्ट और डंडे चले। मौके पर जमा भीड़ तमाशबीन बनी रही, जबकि सड़क पर आवागमन कुछ देर के लिए बाधित हो गया।
वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पीटीएस चौराहे में हुई घटना छेड़खानी से जुड़ी है। जांच के बाद आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।