REWA : जनसंपर्क में निकले कांग्रेस प्रत्याशी को सेमरिया की जनता ले रही हाथों हाथ

 
dgg

मतदाताओं का उत्साह देखकर प्रत्याशी गदगद

रीवा। जिले की सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने आज स्पष्ट रूप से जनता से कहा है कि अगर आपने मुझे मौका दिया तो मैं वचन देता हूं कि मेरी पहली प्राथमिकता में क्षेत्र का विकास होगा और दूसरा यहां होने वाले भ्रष्टाचार का अंत कर दूंगा। पिछले 5 साल के दौरान  जनप्रतिनिधि द्वारा जो खेल किया गया है और जनता जिस प्रकार से दुखी भाव से मुझे बताती है तो मेरा मन अत्यंत द्रवित हो उठता है।

ddcgdg

विभिन्न गांव में जनसंपर्क के दौरान अपनी बात रखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि वर्तमान  जनप्रतिनिधि ने स्वयं और अपने लोगों के माध्यम से जमकर भ्रष्टाचार किया और कराया। विकास के लिए जो पैसा सरकार से आया उसकी जमकर दोहन किया गया। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा,  केवल और केवल विकास होगा तथा भ्रष्टाचार बिल्कुल बंद होगा। भ्रष्टाचार के मामले में अगर कोई मेरा करीबी भी सामने आ रहा है तो उसे भी बक्सा नहीं जाएगा।

cvfhh

श्री मिश्रा ने कहा कि हर गांव में यही शिकायत मिल रही है कि सड़क के लिए पैसा आया था कागज में सड़क भी बन गई है और पैसा भी खत्म हो गया है और सड़क भी नहीं बनी। किसने किया है भ्रष्टाचार , किसके इशारे पर हुआ है भ्रष्टाचार, सब पोल खुल चुकी है। बस कार्यवाही होने की देर है,इसके लिए आपका आशीर्वाद मुझे चाहिए।

dfhgg

श्री मिश्रा ने कहा कि आगामी 17 नवंबर को मतदान है और कांग्रेस ने यह वचन दिया है कि अगले 5 साल में मध्य प्रदेश में केवल खुशहाली का दौर रहेगा। कमलनाथ के हाथ को मजबूत करने के लिए जरूरी यह है कि आपका आशीर्वाद मुझे मिले। शुक्रवार 10 नवंबर को प्रत्याशी अभय मिश्रा ने केमार , जेरुका हरिजन बस्ती , बिहरा , कुल्लू,  बरवाह , धवैया , छीपटा,  दादर , पथरगढ़ी आदि गांव में जनसंपर्क करते हुए लोगों से जन समर्थन मांगा। वहीं स्थानीय जनता ने भी आश्वस्त किया है कि वह भ्रष्टाचार और आतंक की लड़ाई के खात्मे के लिए सब साथ हैं।

Related Topics

Latest News