Rewa Regional Industrial Conclave Live : सीएम ने दीप प्रज्वलित कर कॉन्क्लेव की शुरूआत की,रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल मेहमानों को परोसेंगे जायेंगे विंध्य के प्रमुख व्यंजन

 
sdfgfdg

रीवा डेस्क,ऋतुराज द्विवेदी ग्राउंड रिपोर्ट। रीवा में आज रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा पहुंच गए हैं। पहला मौका है, जब रीवा को इतने बड़े आयोजन की जिम्मेदारी मिली है। जिला प्रशासन का दावा है कि कार्यक्रम में 4 हजार उद्योगपति शिरकत कर रहे हैं। डालमिया ग्रुप, अडानी ग्रुप, बिड़ला ग्रुप, बालाजी ग्रुप के साथ ही पतंजलि जैसे बड़े नाम इसमें शामिल हो रहे हैं।

fhgh

सीएम ने दीप प्रज्वलित कर कॉन्क्लेव की शुरूआत की
मुख्यमंत्री मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, मंत्री प्रहलाद पटेल और सांसद जनार्दन मिश्रा कृष्णा राज कपूर कॉन्क्लेव में शामिल होने ऑडिटोरियम पहुंचे गए हैं। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

सीएम इनसे 9 घंटे तक क्षेत्र में निवेश को लेकर चर्चा करेंगे। शाम 6 बजे तक कार्यक्रम चलेगा। कॉन्क्लेव में बघेली खाना बनाने के लिए जबलपुर से उस्तादों की टीम बुलाई गई है। दोपहर 2 बजे लंच में उड़द और मूंग की दाल से बने कई व्यंजन, महुए से बने लड्डू और लाटा सर्व किया जाएगा। मालपुआ, खुरचन, लौंगलता जैसे परंपरागत मिठाई परोसी जाएंगी। साथ ही कोदो, मक्का, ज्वार और बाजरा जैसे श्री अन्न से बने व्यंजन भी परोसे जाएंगे।

fdgg

कॉन्क्लेव में आए मेहमानों को परोसेंगे जायेंगे खास बघेली व्यंजन
fbfg

                                        रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजन परिसर में हिंदी के परंपरागत नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ मुख्यमंत्री जी का स्वागत

4 कॉन्क्लेव में 58 हजार करोड़ का निवेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए रीवा पहुंच गए हैं। वे यहां इन्वेस्टर्स से वन-टू-वन चर्चा करेंगे।

ghh

मुख्यमंत्री रीवा किला स्थित महामृत्युंजय मंदिर में पहुंच कर दर्शन किएसाथ में प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल रीवा से मंत्री राजेन्द्र शुक्ल

fdgg

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आज रीवा में उद्योगपति श्री स्टार्ट रतन टाटा के रंगोली से बनाई गई चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की

gcv

कॉन्क्लेव में कांग्रेस विधायकों को नहीं बुलाया
रीवा रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में कांग्रेस विधायकों को आमंत्रित नहीं करने पर चुरहट विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सोशल मीडिया पर दुख जताया है।

Related Topics

Latest News