REWA : अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के सुपरवाइजर की नागपुर में उपचार के दौरान हुई मौत, परिजनों ने फैक्ट्री के गेट पर जमकर मचाया बवाल, एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग

 
DGG

REWA NEWS : रीवा जिले के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री (बेला) में श्रमिक की मौत पर बवाल मच गया है। पुलिस का कहना है कि 9 दिन पूर्व ड्यूटी के दौरान (25 सितंबर) अचानक सुपरवाइजर के सीने में दर्द उठा। तुरंत अल्ट्राटेक कंपनी प्रबंधन ने संजय गांधी अस्पताल रीवा उपचार कराने भेजवाया। एक सप्ताह बाद श्रमिक का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। तब 2 अक्टूबर को चिकित्सकों ने नागपुर रेफर कर दिया। वहां 3 अक्टूबर को इलाज के दौरान श्रमिक की मौत हो गई। ऐसे में परिजन आक्रोशित होकर 4 अक्टूबर की सुबह शव लेकर कंपनी के गेट में पहुंचे। फिर लाश को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिए है।

मुआवजा, नौकरी व पेंशन की मांग
नौबस्ता चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अंकिता मिश्रा ने बताया कि गिरजा प्रसाद पटेल पुत्र दशरथ प्रसाद 56 वर्ष निवासी ग्राम इटमा पोस्ट खजुरीताल थाना अमरपाटन जिला सतना की बीमार के चलते मौत हो गई है। वह अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरथ थे। परिजन 1.20 करोड़ मुआवजा, एक व्यक्ति को नौकरी, पत्नी को पेंशन दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है।

कंपनी के गेट पर डटे सैकड़ों ग्रामीण
पुलिस की मानें तो बुधवार की सुबह 9 बजे परिजन कंपनी के गेट में लाश रख दी है। मृतक कर्मचारी के समर्थन में सैकड़ों ग्रामीण आ गए है। वे परिजनों के साथ डटे है। उनकी मांग है कि कंपनी तत्काल मुआवजा दे। अगर राशि नहीं मिलती तो प्रदर्शन जारी रहेगा। पुलिस अफसरों ने जिला प्रशासन को सूचना भिजवा दी है। कंपनी प्रबंधन से बात चल रही है, जिससे जल्द आंदोलन खत्म कराया जा सके।

Related Topics

Latest News