REWA : महिला आरती का थाल सजाकर परिवार समेत पहुँची थाने, बोली- आठ घंटे तक थाने में बिठाए रखा : जानिए पूरा मामला

REWA NEWS : रीवा में एक महिला आरती का थाल सजाकर परिवार समेत थाने पहुंच गई। उसने कोतवाली थाने के टीआई जय प्रकाश पटेल की आरती उतारी। टीआई ने कुर्सी छोड़कर महिला को रोकने का प्रयास किया। घटना चार दिन पहले की है। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया। महिला का नाम अनुराधा सोनी है। आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी भी की। हालांकि थाना प्रभारी जेपी पटेल ने इससे इनकार किया है।
महिला के पति कुलदीप सोनी ने बताया कि रीवा में ज्वेलरी की फर्म चलाते हैं। यहां कर्मचारी ने अपने भाई के साथ मिलकर 20 किलो चांदी की हेर-फेर की। करीब 5 लाख की हेर-फेर पकड़ में आ गई। 2 जनवरी को कार्रवाई की मांग को लेकर एडिशनल एसपी को आवेदन दिया। कई दिन तक केस दर्ज नहीं किया गया। 28 जनवरी को आरोपी अर्पित सोनी और मुकेश सोनी के खिलाफ धारा 408 के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया।
महिला बोली- आठ घंटे तक थाने में बिठाए रखा
अनुराधा सोनी के मुताबिक चार दिन पहले मैं, पति और दो जुड़वां बच्चियों के साथ थाने पहुंची। अपने थाने दीया, फूल माला आदि लेकर पहुंच गए। यहां पहुंचकर टीआई के केबिन में पहुंचे। दीया जला कर उनकी आरती उतारी। उन्हें श्रीफल देने का प्रयास किया। उन्होंने कुर्सी से उठकर रोकने की कोशिश की। इसका वीडियो भी बनाया। आरोप है कि ‘वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हमारे से बदसलूकी भी की। दोपहर 12 बजे से रात साढ़े आठ बजे तक थाने में बिठाए रखा। दोनों बेटियां भूखी थीं, लेकिन वहां मौजूद किसी ने नहीं सुनी।’
थाना प्रभारी बोले- दुर्व्यवहार नहीं किया
थाना प्रभारी जेपी पटेल का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के पास ऐसे ढेरों मामले होते हैं, जिनमें कार्रवाई का प्रयास करती है। कुछ में सफलता नहीं मिल पाती। दोनों पति-पत्नी थाने में बिना पूर्व सूचना के आरती की थाल लेकर पहुंच गए। आरोप निराधार हैं। दुर्व्यवहार नहीं किया।