REWA में UP की राजनीति : मिर्जापुर के रति शंकर की स्टाइल में काफिले के साथ शराब माफिया को छुड़वाने पहुंचे भाजपाविधायक श्यामलाल

 
FHGHCV

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। रीवा जिले के गढ़ थाना पुलिस को एक शराब तस्कर को पकड़ना मंहगा पड़ गया भाजपा विधायक श्यामलाल दुवेदी गुरुवार की देर शाम अपराधी को छुड़ाने गढ़ थाने के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ धरना दे दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की तो त्योंथर विधायक उसे छुड़ाने थाना पहुंच गए और कार्यकर्ता थाना के सामने धरने पर बैठ गए वहीं विधायक चाय की गुमटी पर अपना डेरा डाल दिए।  इस दौरान पुलिस द्वारा उन्हे समझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन वो अपनी जिद पड़ अड़े रहे जिस अपराधी के समर्थन में वो पहुंचे थे उस पर गढ़ थाने में एक दर्जन मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : डॉक्टर बन बैठें डकैत, निजी नर्सिंग होम बन गए लूट का अड्डा

दरअसल गुरुवार को रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घूमा के रहने वाले दिनेश उर्फ राजा पटेल के घर से पुलिस ने 52 लीटर शराब पकड़ा था और दिनेश उर्फ राजा पटेल पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। इस बात की खबर जैसे ही भाजपा के त्योंथर विधायक और कार्यकर्ताओं हुई उन्होंने थाना में डेरा डाल दिए। शराब के साथ पकड़े गए आरोपी को छुड़ाने और लगी धाराएं हटाने की मांग पर अड़ गए उनका कहना था की उसके घर से शराब नहीं डीजल पकड़ा गया है।

कार्यकर्ता थाने के बाहर धरने पर बैठ गए वहीं विधायक थाना के सामने गुमटी पर बैठे रहे। मामले की जानकारी लगने के बाद एडिशनल एसपी अनिल सोनकर भी मौके पर पहुंच गए और त्योंथर विधायक को मनाने में जुटे रहे लेकिन वह जिद पर अड़े रहे और राजा पटेल के खिलाफ लगे प्रकरण को हटाने की मांग करते रहे साथ ही उसके खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी को भी हटाने की जिद पर अड़ गए और यह हंगामा कई घंटों चला।

Related Topics

Latest News