रीवा में युवक की गला रेतकर हत्या, रिश्तेदारी में कार्यक्रम में शरीक होने गया था, पुलिस जांच में जुटी

 
sdfgg

रीवा। जिले के बिछिया थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की धारदार हथियार से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक सुशील साकेत शुक्रवार को अपने भाई की ससुराल रायपुर कर्चुलियान के जुगनिहाई गांव में आयोजित एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। दोपहर में जब वह कमरे में सो रहा था, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने वारदात को अंजाम दे डाला।

घटना की जानकारी मिलते ही घर में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर संजय गांधी अस्पताल पीएम के लिए भिजवा दिया।

पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया
रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने मौके से कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है। वहीं, मामले में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।

पुलिस ने रिश्तेदारों और घर के सदस्यों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हत्या की वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है।

इलाके में सनसनी
इस वारदात के बाद जुगनिहाई गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी।

Related Topics

Latest News